राहुल से मिले नीतीश, क्या बोले मोदी...

Webdunia
रविवार, 23 जुलाई 2017 (09:47 IST)
पटना। वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करके उनसे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से होटल के बदले भूखंड मामले में इस्तीफा देने को कहने का आग्रह करके अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। मोदी ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ राजद—कांग्रेस से 'सदाचार' की उम्मीद ही बेमानी है।
 
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई द्वारा चार्जशीटेड हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से इस्तीफा नहीं ले सके। तो वह तेजस्वी को इस्तीफा देने के लिए कैसे कह सकते हैं?
 
बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील ने कहा कि तेजस्वी यादव पर लगे भष्टाचार के आरोपों का जदयू द्वारा बिन्दुवार जवाब मांगे जाने के 15 दिन बाद भी राजद चुप्पी साधे हुए है जो यह दर्शाता है कि राजद ने भी स्वीकार कर लिया है कि सभी आरोप सही हैं।
 
उन्होंने कहा कि ऐसे में अब तेजस्वी के पास इस्तीफा देने या नीतीश कुमार को उन्हें बर्खास्त करने के अलावा दूसरा क्या रास्ता है? सुशील ने आरोप लगाया कि दूसरी ओर जदयू प्रवक्ताओं को चुप कराने के लिए चौक—चौराहों पर बैनर लगाकर राजद उनपर दबाव बना रहा है।
 
पटना में कुछ स्थानों पर जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह, अजय आलोक, नीरज कुमार और पार्टी के वरिष्ठ नेता श्याम रजक की तस्वीर वाला पोस्टर चिपकाया गया है जिसमें इनपर भाजपा नेता सुशील मोदी के साथ सांठगांठ करके राजद पर हमला करने का आरोप लगाया गया है।
 
इन पोस्टरों में उसे लगाने वाले का नाम वर्णित नहीं लेकिन उसकी थीम से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति राजद से जुड़ा है।
 
सुशील ने आरोप लगाया कि अब तक जदयू ने एक बार भी यह नहीं कहा है कि तेजस्वी को राजनीतिक बदले की भावना से फंसाया गया है या राजद की रैली 'भाजपा भगाओ, देश बचाओ' के लिए सीबीआई कार्रवाई कर रही है।
 
उन्होंने कहा कि इस प्रकार जदयू भी यह मान रही है कि तेजस्वी पर लगे आरोपो में दम है, इसीलिए पिछले 15 दिनों से बार—बार जदयू के प्रवक्ता तेजस्वी से आरोपों का बन्दुवार जबाव मांग रहे हैं।
 
सुशील ने आरोप लगाया कि दरअसल नीतीश कुमार उस दोराहे पर खडे़ हैं जिसमें एक रास्ता नैतिकता तो दूसरा भ्रष्टाचारियों के संरक्षण की ओर जाता है। अब यह नीतीश कुमार तो तय करना है कि उन्हें किस रास्ते पर आगे बढना है। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, अयोध्या में हाईअलर्ट

अगला लेख
More