मॉडल चाहती थी अश्लील दृश्य, इंकार किया तो धमकी...

Webdunia
सोमवार, 17 जुलाई 2017 (12:06 IST)
file photo
एक प्रोडक्शन हाउस के बुजुर्ग मालिक ने इसलिए कोर्ट की शरण ली है कि एक मॉडल उन्हें इसलिए धमका रही है क्योंकि उन्होंने एक अश्लील शॉर्ट फिल्म बनाने से इंकार कर दिया था। मॉडल चाहती थी कि उनके अश्लील दृश्य फिल्माए जाएं। 
 
जब प्रोडक्शन हाउस के मालिक ने इस मॉडल की ख्वाहिश पूरी करने से इंकार कर दिया तो उसने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया साथ ही छेड़छाड़ के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी थी। बताया जाता है कि मालिक ने 40 हजार रुपए देकर इस मॉडल से पीछा छुड़ाने की कोशिश भी की, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आई। 
 
परेशान होकर आरके जिंदल (63) और उनकी पत्नी उषा जिंदल (61) ने थाने में शिकायत की, लेकिन वहां पर कोई कार्रवाई नहीं होने से उन्होंने कड़कड़डूमा कोर्ट की शरण ली। अदालत के निर्देश के बाद गत शुक्रवार को थाने में मामला दर्ज किया गया है। जिंदल दंपति मयूर विहार फेज-1 में रहते हैं और 25 साल से एक टीवी प्रोडक्शन हाउस चला रहे हैं। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मॉडल की तलाश जारी है एवं उससे पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। 
 
दं‍पति के मुताबिक आरोपी युवती उनसे तीन साल पहले एक क्लाइंट के जरिये मिली थी। कुछ माह पहले वह फिर मिली और बताया कि वह मॉडल बन चुकी है। उसने उनके प्रोडक्शन हाउस के साथ एक शार्ट फिल्म बनाने के लिए स्क्रिप्ट व एग्रीमेंट भेजा। एग्रीमेंट देख दंपती समझ गए कि वह अश्लील दृश्य फिल्माना चाहती है। ऐसे में उन्होंने मॉडल के साथ काम करने से मना कर दिया।
 
इंकार करने पर यह कथित मॉहल नाराज हो गई और कहा कि वह फिल्म की स्क्रिप्ट से लेकर निर्माण तक काफी रुपए खर्च चुकी है, वे काम करने से मना नहीं कर सकते। इसके बाद उसकी धमकी और ब्लैकमेलिंग का सिलसिला शुरू हो गया। 

Weather Update : मौसम में होगा उलटफेर, बंगाल की खाड़ी में आएगा चक्रवाती तूफान, IMD ने जारी किया Alert

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- उनके पास है भविष्य के लिए स्पष्ट योजना

Wayanad Election : प्रियंका गांधी 23 अक्टूबर को दाखिल करेंगी नामांकन, भाई राहुल के साथ करेंगी रोडशो

बड़ी खबर, देपसांग और डेमचोक से पीछे हटेंगी भारत-चीन की सेनाएं

मध्यप्रदेश उपचुनाव में दांव पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा, विजयपुर और बुधनी में दिलचस्प मुकाबला

एक दिन में 50 उड़ानों को बम की धमकी, अब तक 170

बंगाल की खाड़ी में बने तूफान को लेकर क्या बोला IMD

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फार्मूला तय

प्रियंका गांधी को लेकर क्या कहती हैं वायनाड में उनकी प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार नव्या हरिदास

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

अगला लेख
More