Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अब नक्सलियों पर नजर रखेगा कैमरा, बच नहीं पाएंगे...

हमें फॉलो करें अब नक्सलियों पर नजर रखेगा कैमरा, बच नहीं पाएंगे...
सुकमा , शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017 (12:52 IST)
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में तीन दिन पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर नक्सलियों के हमले में 25 जवानों की शहादत के बाद अब सरकार नक्सलियों की हर हरकत पर नजर रखने की तैयारी में है।
 
सीआरपीएफ सूत्रों के मुताबिक बस्तर की भौगोलिक परिस्थितियों एवं घने जंगलों को देखते हुए यहां अब नक्सलियों की हलचल पर नजर रखने के लिए अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग हो सकता है। इन उपकरणों का काम घने जंगलों में नक्सलियों की हलचल को कैमरे में कैद करना और उसे पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों तक पहुंचाना होगा, जिससे नक्सलियों के खिलाफ बनाए जाने वाली रणनीति में मदद मिल सके।
 
सूत्रों ने बताया कि सुकमा हमले के बाद सुरक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों के बीच बुधवार को चिंतागुफा में हुए मंथन में इस बात पर जोर दिया गया है कि नक्सलियों के खिलाफ रणनीति में क्षेत्र की बेहद दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग किया जाए। उपकरण घने जंगलों में जमीन पर होने वाली गतिविधियों का पता लगाते हुए स्पष्ट तस्वीरें ले सकें। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बढ़ी राधे मां की मुश्किल