Police Sub-Inspector Somnath Jhende News: महाराष्ट्र पुलिस के सब-इंस्पेक्टर सोमनाथ झेंडे को समझ नहीं आ रहा होगा कि वे इनाम जीतने की खुशी मनाएं या फिर सस्पेंड होने का मातम। दरअसल, झेंडे ने क्रिकेट ऐप ड्रीम11 के जरिए डेढ़ करोड़ रुपए की राशि जीत ली, लेकिन उन्हें झटका तब लगा जब पुलिस विभाग ने उन्हें नियमों का हवाला देते हुए सस्पेंड कर दिया।
सब-इंस्पेक्टर सोमनाथ झेंडे पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस कमिश्नरेट के तहत तैनात थे। पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस कमिश्नर की ओर से भी झेंडे को निलंबित करने के पुष्टि की गई है। सोमनाथ पर आरोप है कि उसने महाराष्ट्र पुलिस के सिविल सर्विस कंडक्ट रूल का उल्लंघन किया है।
इंग्लैंड-बांग्लादेश मैच के दौरान जीते डेढ़ करोड़ : जानकारी के मुताबिक सोमनाथ झेंडे ने इंग्लैंड और बांग्लादेश मैच के दौरान ड्रीम 11 के जरिए डेढ़ करोड़ रुपए जीतकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन इस पुलिस एसआई को तब बड़ा झटका लगा जब उन्हें विभाग ने सस्पेंशन लैटर थमा दिया। इनाम जीतने के बाद झेंडे ने कहा था कि वह इस राशि का उपयोग अपने घर का कर्ज चुकाने में करेगा। शेष आधी राशि की एफडी करवाएगा। इस पैसे प्राप्त ब्याज का उपयोग अपने बच्चों की शिक्षा के लिए करेंगे। हालांकि अभी झेंडे के खाते में 1 लाख 60 हजार (टैक्स काटकर) रुपए ही आए हैं।
यह मामला सामने आने के बाद एसीपी सतीश माने ने कहा था कि क्या ऐसा नियमों के तहत है? क्या कोई पुलिस विभाग में रहते हुए ऑनलाइन गेम में भाग ले सकता है? उन्होंने कहा था कि इस पूरे मामले की जांच की जाएगी। इस पूरे मामले की जांच एक डीसीपी स्तर के अधिकारी को सौंपी गई थी। जांच में सोमनाथ पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है। जांच अधिकारी की रिपोर्ट के मुताबिक सोमनाथ का ध्यान ड्यूटी से ज्यादा सट्टेबाजी पर था।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र पुलिस के सिविल सर्विस कंडक्ट रूल के मुताबिक पुलिसकर्मी को यह बताना होता है की पुलिस की नौकरी के अलावा वह ऐसे किसी काम में सम्मिलित है, जिससे उसकी अतिरिक्त आय होती है। गेमिंग साइट ड्रीम11 प्लेटफॉर्म की तुलना जुए से की जाती है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala