टायर फटने से नहीं हुआ समृद्धि एक्सप्रेस वे बस हादसा, ड्राइवर के खिलाफ FIR

Webdunia
रविवार, 2 जुलाई 2023 (08:39 IST)
Maharashtra Buldhana bus accident : महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर एक बस के डिवाइडर से टकराकर पलट जाने के बाद उसमें आग लगने से 26 यात्रियों की झुलसकर मौत हो गई। इस बीच RTO ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह हादसा टायर फटने की वजह से नहीं हुआ। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है।

ALSO READ: Samridhi Expressway पर हुए हादसों में कुल 88 लोगों ने गंवाई जान, दिसंबर से अब तक हुईं 655 दुर्घटनाएं
अधिकारियों ने बताया कि चालक ने दावा किया कि टायर फट गया था। हालांकि अमरावती के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि दुर्घटना का कारण टायर फटना नहीं हो सकता क्योंकि घटनास्थल पर रबर के टुकड़े या टायर के निशान नहीं मिले हैं।
 
कैसे हुआ हादसा : अमरावती क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दुर्घटना में जीवित बचे यात्री द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार, बस दाहिनी ओर एक स्टील के खंभे से टकरा गई, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद बस डिवाइडर से टकरा गई।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि डिवाइडर से अगले टायर के टकराने का असर इतना अधिक था कि आगे का धुरा (एक्सल) बस से निकल गया। अगला धुरा हट जाने के कारण बस कुछ दूर तक घसीटती गई एवं बायीं तरफ से पलट गई और इसके फलस्वरूप आग लग गई।

ALSO READ: बस में लगी आग, खिड़की तोड़कर बचाई जान, हादसे में बचे यात्री ने सुनाई आपबीती
ड्राइवर के खिलाफ FIR : पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच से ऐसा प्रतीत होता है कि चालक को झपकी आ गई और उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ‘विदर्भ ट्रैवल्स’ एक निजी बस नागपुर से पुणे जा रही थी, तभी रास्ते में बुलढाणा जिले के सिंदखेडराजा के पास पिंपलखुटा गांव में यह हादसा हुआ। चूंकि अधिकतर शव जल गए हैं, इसलिए अधिकारियों ने उन्हें उनके रिश्तेदारों को सौंपने से पहले पहचान सुनिश्चित करने के लिए डीएनए जांच कराने का निर्णय लिया है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: अमित शाह ने जारी किया भाजपा का संकल्प पत्र, महाराष्‍ट्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा

गडकरी बोले, भाजपा की फसल में लगे कीड़े, कीटनाशक छिटकना होगा

कीट पतंगों से बचने के लिये राजगीर में महिला ACT हॉकी मैच दोपहर में होंगे

श्रीनगर में एक और मुठभेड़ जारी, 3 आतंकी घेरे में

कई राज्यों में कोहरे की दस्तक, पहाड़ों को बर्फबारी का इंतजार

अगला लेख
More