केदारनाथ-हरिद्वार में धूमधाम से मना महाशिवरात्रि का पर्व

ललित भट्‌ट
मंगलवार, 17 फ़रवरी 2015 (19:38 IST)
देहरादून। राजधानी देहरादून समेत भगवान केदारनाथ के हिमालय तीर्थ केदारपुरी में भी महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाया गया। 
यह पहला मौका है जब द्वादश ज्योर्तिलिंगों में से ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ के धाम में भी महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से बर्फबारी के बावजूद मनाया गया। 
 
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून समेत सभी जिलों कस्बों एवं गांवों में शिव के भक्तों ने शिवलिंगों पर दूध एवं गंगाजल का अभिषेक किया। कल्याणकारी फाल्गुनी महाशिवरात्रि पावन पर मंदिरों में विशेष पूजा की गई। 
शिवरात्रि के दिन मंदिरों में रुद्राभिषेक के लिए शिव भक्तों की भीड़ लगी रही। इस अवसर पर मंदिरों को रंग रोगन करने के बाद फूल मालाओं एवं बिजली के छोटे बल्बों की लडियों, बन्दरवार आदि से सजाया गया।
 
मंदिरों में सोमवार रात 12 बजे बाद ही दूध, जल, शहद, घी, दही समेत सरसों के तेल से भी रूद्राभिषेक करते हुए श्रद्धालु लम्बी कतारों में मंदिरों के बाहर खड़े दिखाई दिए। 
प्रमुख तीर्थनगरी हरिद्वार में जहां शिव की बारात के लिए शोभा यात्रा महाशिवरात्रि का विशेष आकर्षण थी, वहीं शिव की ससुराल माने जाने वाले दक्ष प्रजापति मंदिर में विशेष पूजा अर्चना एवं रूद्राभिषेक कर हजारों शिवभक्त अपने को धन्य मान रहे थे। 
 
इस मौके पर इस मंदिर पर अपार भीड़ दिखाई थी। सुबह से ही भजन कीर्तनों को कार्यक्रम आरम्भ हो गया। बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने भगवान शिव को गंगाजल, व दूध से अभिषेक किया। 
हरिद्वार के बिलकेश्वर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के साथ ही कांवड़ द्वारा लाया गंगा जल भी शिवजी को समर्पित कर भक्त जनों ने पुण्य लाभ अर्जित किया। रूड़की के सिविल लाईन स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर, गंग नहर किनारा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, रामनगर चैक, गीतांजली विहार गणेशपुर कौशल मंदिर आदि में प्रातःकाल सूर्योदय से पहले ही मंदिरों में भगवान की प्रतिमाओं को पंचामृत से अभिषेक एवं गंगाजल से स्नान कराया। 
 
भक्तों ने शिव लिंग पर मेवे, बेर फूल, बेलपत्र, बेलगिरि, धतूरा चढ़ाकर सभी के लिए खुशहाली की कामना की तथा भंडारे का आयोजन किया गया। मां दुर्गा ज्योतिष शोध संस्थान ट्रस्ट अध्यक्ष जगदीश प्रसाद पैन्यूली ने बताया कि शिवरात्रि वृत को किसी भी उम्र के बालक, स्त्री, पुरुष, वृद्ध कर सकते है। 
 
आज महाशिवरात्रि के दिन भगवान का भांग, धतूरा, दूध, गंगाजल से स्नान कराया गया है। उन्होंने कहा कि जो लोग किसी कारण से व्रत नही कर सके वे सांयकाल को श्रद्धा भाव से पूजा करते दिखे। भगवान भक्त वत्सल भक्ति-भाव से प्रसन्न होकर सभी की मनोकामना पूरी करते हैं। 
 
उन्होंने कहा कि शिवरात्रि पर 108 पार्थिव शिव लिंगों का निर्माण कर उनका पूजन किया गया। शिव लिंग पर कावड़ का जल चढ़ाकर पुण्यलाभ अर्जित किया गया।

वहीं हरिद्वार जिले के प्रमुख मुस्लिम तीर्थ पिरान कलियर क्षेत्र के गांव महदूदपुर स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर में विशेष पूजन का कार्यक्रम किया गया। 
मंदिर पुजारी श्याम कुमार ने बताया कि मंदिर में बुधवार की सुबह तक लगातार पूजन का कार्यक्रम चलता रहेगा।
 

विरोधियों पर बरसे आदित्य ठाकरे, बोले- धमकाने वालों को बर्फ की सिल्ली पर सुलाएंगे

जिस SDM अमित चौधरी को नरेश मीणा ने थप्पड़ मारा, उसने क्या कहा...

नाबालिग पत्नी से यौन संबंध बनाना पड़ा महंगा, 10 साल कैद की सजा बरकरार

महाराष्‍ट्र में मतदान का मौका चूक सकते हैं 12 लाख से ज्यादा गन्ना किसान, जानिए क्या है वजह?

क्यों नीला होता है पानी की बोतल के ढक्कन का रंग? रोचक है इसके पीछे की वजह

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बाबा महाकाल को 200 अमेरिकी डॉलर की माला चढ़ाने वाला भक्त लापता

लॉटरी किंग सैंटियागो के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, कॉर्पोरेट कार्यालय से 8.8 करोड़ रुपए जब्त

Whatsapp का नया फीचर Message Draft, क्या होगा यूजर का फायदा, कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

झांसी अस्‍पताल में दर्दनाक हादसा : रोइए किसके लिए किस किस का मातम कीजिए

Manipur Violence : मणिपुर में शांति बहाली के लिए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सुरक्षाबलों को दिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश

More