Maharashtra: धोखा खाए प्रेमी ने महिला को पीट पीटकर मार डाला, लोग तमाशबीन बने रहे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 19 जून 2024 (06:00 IST)
पालघर (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के वसई में शुक्रवार को एक ठुकराए प्रेमी ने बीच सड़क पर अपनी प्रेमिका के सिर पर 18 वार किए जबकि बड़ी संख्या में लोग इस भयावह तमाशे को देख रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी। वालिव पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक जयराज रानावरे ने बताया कि आरोपी ने महिला पर पाना (नट बोल्ट खोलने वाला एक उपकरण) से हमला किया। उसके शरीर पर 18 घाव थे।
 
पुलिस ने बताया कि रोहित यादव (32) और आरती यादव (22) पड़ोसी थे और पिछले कुछ सालों से उनके बीच प्रेम संबंध थे। पिछले कुछ समय से आरती यादव ने उससे संपर्क करना बंद कर दिया था जिससे उसे शक हो गया था कि उसका किसी और के साथ संबंध है।

ALSO READ: प्रेम विवाह को लेकर हुए विवाद में पिता पुत्र की हत्या, आरोपी हिरासत में
 
'क्यों किया ऐसा मेरे साथ' प्रेमी यही कहता रहा और पाने से महिला के सिर पर वार करता रहा। बीच-बचाव करने के लिए मात्र एक व्यक्ति बाहर आया बाकी सभी मूकदर्शक बने इस अमानवीय व्यवहार को देखते रहे। पुलिस ने बताया कि सामने आए वीडियो में बड़ी संख्या में लोग इस हमले को देखते हुए नजर आए लेकिन युवक महिला पर हमला करता रहा और कोई उसकी मदद के लिए नहीं आया।
 
वालिव पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस घटना की आगे की जांच कर रही है। वसई के चिंचपाड़ा इलाके में सुबह करीब 8.30 बजे हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता और आरोपी नाला सोपारा के एक मोहल्ले में रहते थे और एक औद्योगिक सेक्टर में काम करते थे। एक अधिकारी ने बताया कि वह हमलावर के साथ काम पर जा रही थी तभी बीच रास्ते में उनका झगड़ा हो गया।

ALSO READ: केरल में एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने की आत्महत्या
 
अधिकारी ने बताया कि युवती के बेहोश होकर गिर जाने के बाद भी आरोपी उस पर हमला करता रहा। वह घटनास्थल से फरार नहीं हुआ बल्कि शव के पास ही सीढ़ी पर बैठा रहा। वालिव पुलिस थाने से एक टीम जल्दी से घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
 
पुलिस ने एक पुरुष और एक अन्य महिला को हिरासत में लिया है जिसने हमले का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। महाराष्ट्र विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरहे ने कहा कि 'महिलाओं के खिलाफ अपराधों के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति' को लागू करने की आवश्यकता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

PM मोदी बोले- उत्तराखंड में चल रहा विकास का महायज्ञ, लोगों से किए ये 9 आग्रह

सोपोर में 1 आतंकी का सफाया, 3 की तलाश जारी, सुरक्षा बलों का सर्च अभियान जारी

MahaKumbh : प्रयागराज महाकुंभ में तैनात किए जाएंगे 10000 सफाईकर्मी

अगला लेख
More