Live Updates : दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर से NCB की पूछताछ

Webdunia
शनिवार, 26 सितम्बर 2020 (18:40 IST)
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) आज बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) से पूछताछ कर रही है। मामले से जुड़ी हर जानकारी...


06:27 PM, 26th Sep
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ज़ोनल कार्यालय से रवाना। ड्रग्स मामले की जांच में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने तलब किया था।

06:26 PM, 26th Sep
सारा अली खान मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के कार्यालय से निकली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित एक ड्रग्स मामले की जांच में उन्हें NCB ने तलब किया था।

03:50 PM, 26th Sep
-दीपिका पादुकोण से 5.30 घंटे तक हुई पूछताछ।
-करिश्मा प्रकाश NCB दफ्तर से निकलीं। 

02:53 PM, 26th Sep
-ड्रग्स मामले में क्षितिज प्रसाद गिरफ्तार, धर्मा प्रोडक्शन के एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर है क्षितिज।
-एनसीबी ने घर से बरामद किया था ड्रग्स।

01:54 PM, 26th Sep
-श्रद्धा कपूर ने भावना फार्म हाउस में ड्रग पार्टी की बात मानी, ड्रग्स लेने से इनकार किया।
-पूछताछ के दौरान घबराई हुई दिखाई दीं दीपिका पादुकोण। कई बार भावुक भी हुईं। 

01:53 PM, 26th Sep
-सारा अली खान से पूछताछ जारी। 
-सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के दौरान उनका नाम सामने आया था।
-एनसीबी चक्रवर्ती और एक दर्जन से अधिक लोगों को मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार कर चुकी है।
-सारा ने फिल्म 'केदारनाथ' में सुशांत के साथ काम किया था।
<

#WATCH: Actor Sara Ali Khan reaches Narcotics Control Bureau zonal office in Mumbai.

She has been summoned by NCB to join the investigation of a drug case, related to #SushantSinghRajput's death case. pic.twitter.com/QTu5CFSBrr

— ANI (@ANI) September 26, 2020 >
मीडिया रिपोर्ट्‍स के मुताबिक एनसीबी से पूछताछ में फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने ड्रग चैट की बात स्वीकार की। हालांकि उन्होंने ड्रग्स लेने की बात से स्पष्ट इंकार किया है। 

01:03 PM, 26th Sep
-सारा अली खान भी NCB दफ्तर पहुंची, ड्रग्स मामले में होगी पूछताछ।

12:07 PM, 26th Sep
-सारा अली खान अपने घर से निकलीं, कुछ ही देर में एनसीबी दफ्तर पहुंचेंगी।
-एनसीबी के झोनल ऑफिस में श्रद्धा कपूर से हो रही है पूछताछ।

11:49 AM, 26th Sep
-श्रद्धा कपूर भी पूछताछ के लिए NCB दफ्तर पहुंची। चेहरे पर लगा था मास्क।
 

10:46 AM, 26th Sep
-दीपिका से 5 अधिकारियों की टीम कर रही है पूछताछ, महिला अधिकारी भी शामिल
-NCB ने अपने पास रखा दीपिका का फोन।
-कुछ ही देर में NCB दफ्तर पहुंचेंगी सारा अली खान और श्रद्धा कपूर।

09:50 AM, 26th Sep
-NCB गेस्ट हाउस पहुंची दीपिका पादुकोण
-बताया जा रहा है कि रात को घर नहीं किसी होटल में ठहरी थी दीपिका। होटल से NCB गेस्ट हाउस पहुंची दीपिका।
 

09:21 AM, 26th Sep
-कुछ ही देर में घर से निकल सकती है दीपिका पादुकोण। 
-करिश्मा प्रकाश से आज भी होगी पूछताछ। कराया जा सकता है दीपिका और करिश्मा का आमना सामना।
-दीपिका आज सुबह 10 बजे NCB गेस्ट हाउस पहुंच सकती है। ड्रग्स मामले में जांच कर रही इस केंद्रीय एजेंसी ने दीपिका से सवालों की लंबी फेहरिस्त तैयार की है।
-बहरहाल दीपिका भी इस बात को जानती है कि आने वाले दिन उनके लिए मुश्किल भरे होंगे। एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक, जिस व्हाट्सअप ग्रुप में ड्रग्स को लेकर बातचीत होती थी उस ग्रुप की एडमिन दीपिका पादुकोण थीं।
-इस ग्रुप को साल 2017 में बनाया गया था और इस ग्रुप में दीपिका, जया शाह और करिश्मा प्रकाश शामिल थीं।

09:20 AM, 26th Sep
-दीपिका से ड्रग्स, करिश्मा प्रकाश, डिप्रेशन से जुड़े सवाल पूछे जा सकते हैं। उनसे यह भी सवाल किया जा सकता है कि क्या बॉलीवुड पार्टियों में वे ड्रग्स लेती है? दीपिका पादुकोण को आखिर ड्रग्स कहां से मिलता था?
-शुक्रवार को NCB ने अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह से भी पूछताछ की थी। रकुल प्रीत ने स्वीकार किया कि उनकी रिया चक्रवर्ती के साथ ड्रग्स चैट हुई थी। हालांकि, रकुलप्रीत ने ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया है। रकुल के साथ ही करिश्मा प्रकाश से भी पूछताछ की गई थी।
उल्लेखनीय है कि ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक, स्टाफ दीपेश सावंत सैमुअल मिरांडा सहित कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

कोलकाता में शनिवार को काम पर लौटेंगे जूनियर डॉक्टर, OPD में नहीं करेंगे काम

Haryana : खट्टर के भतीजे ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का किया खंडन, बोले- भाजपा और अपने चाचा के साथ हूं

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

Tirupati Laddu : CM नायडू बोले- YSRCP ने भंग की TTD की पवित्रता, लड्डू में मिलावटी घी का किया इस्तेमाल

अगला लेख
More