कोलकाता। भारतीय टेनिस सितारे लिएंडर पेस ने गुरुवार को कहा कि दुर्गा पूजा की भव्यता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश किया जाना चाहिए, ताकि इसे ब्राजील के रियो कार्निवल की तरह दुनियाभर में मशहूर बनाया जा सके।
18 बार ग्रैंड स्लैम जीत चुके पेस ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, मेरे ख्याल से दुर्गा पूजा वैश्विक जश्न है। मैं यूएस ओपन के लिए न्यूयॉर्क में था और भारतीय दूतावास गया था। वहां काम करने वाले कुछ लोग बंगाली हैं। वे सब कोलकाता को मिस कर रहे थे और कुछ दिनों के लिए यहां आने को बेताब थे।
एक और वाकया याद करते हुए पेस ने कहा, मैं लंदन में एक बंगाली परिवार के यहां ठहरा था। वे दो हफ्ते पहले कोलकाता में थे। हॉलैंड में एक बड़ा समुदाय है, जिसके वे हिस्सा हैं। वे यहां आना चाहते हैं।
44 साल के पेस ने कहा, मैं यह कहना चाहता हूं कि दुर्गा पूजा वैश्विक जश्न है। हमें इसे ऐसे पेश करना चाहिए, ताकि यह रियो कार्निवल की तरह मशहूर हो जाए। (भाषा)