कश्मीर में नया साल मनाने पर कट्टरपंथियों की बंदिशों का डेरा

सुरेश डुग्गर
रविवार, 30 दिसंबर 2018 (16:44 IST)
जम्मू। कश्मीर में इस बार नववर्ष की खुशियों पर कट्टरपंथियों की बंदिशों का डेरा लगने लगा है। यही नहीं, इसमें राज्य की ट्रैफिक पुलिस ने भी अपना तड़का लगाया है। जम्मू व श्रीनगर नगरपालिकाएं भी बंदिशें लगाने में पीछे नहीं हैं।
 
 
कश्मीर में अपनी दुकानें चला रहे कट्टरपंथियों ने कश्मीरियों से 31 दिसंबर और नववर्ष की खुशियों से नाता तोड़ने के लिए कहा है। कश्मीर के मीरवायज मौलवी उमर फारुक के अतिरिक्त दुख्तराने मिल्लत तथा सिविल सोसायटी की ओर से यह चेतावनी जारी की गई है।
 
इन कट्टरपंथियों ने कश्मीरी मुस्लिमों से कहा है कि 31 दिसंबर या नववर्ष की खुशियां मनाना गैरइस्लामिक तथा अनैतिक हैं। मीरवायज मौलवी उमर फारुक कहते थे कि इस्लाम के मुताबिक नए साल की शुरुआत मुहर्रम से होती है, न कि जनवरी से। वे कहते थे कि ऐसे में जबकि कश्मीरियों का खून बह रहा है, तो लोग खुशियां कैसे मना सकते हैं?
 
अभी तक समाज सुधारों की मुहिम महिला आतंकी गुट दुख्तराने मिल्लत द्वारा छेड़ी जाती रही थी लेकिन इस बार अन्य अलगाववादी नेता भी इसमें उतर गए हैं। इन नेताओं ने होटलों और रेस्तरांओं के मालिकों को भी इसके प्रति चेतावनी जारी कर उनके लिए खासी परेशानी पैदा कर दी है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि वे 31 दिसंबर की शाम को सुरक्षित बनाने की खातिर पुख्ता प्रबंधों में जुटी हुई है।
 
पर मजेदार बात यह है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक नया फरमान जारी कर 31 दिसंबर मनाने वालों के लिए नई परेशानी पैदा कर दी है। यह फरमान उन होटलों, क्लबों और रेस्तरांओं को जारी किया गया है, जो 31 दिसंबर को अपने मेहमानों को शराब परोसेंगे और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का कहना था कि इन आयोजकों को पीने वाले वाहन चालकों को उनके घरों तक सुरक्षित छोड़ने की जिम्मेदारी उठानी होगी।
 
31 दिसंबर की खुशियों में खलल यहीं समाप्त नहीं हो जाता। जम्मू तथा श्रीनगर नगरपालिकाओं ने 31 दिसंबर की शाम को कार्यक्रम आयोजित करने वालों से कहा है कि वे नगर पालिकाओं से पहले इसकी अनुमति प्राप्त करें और उसके बाद ही कार्यक्रम को रखें। नतीजतन 31 दिसंबर की शाम की खुशियों में रंग में भंग पड़ता हुआ नजर आने लगा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

आदि कैलाश यात्रा का दूसरा चरण 23 सितंबर से होगा शुरू

इजराइल का लेबनान पर बड़ा हमला, हिजबुल्ला का टॉप कमांडर इब्राहिम अकील ढेर

TTD का बड़ा बयान, तिरुपति के लड्डू प्रसादम की पवित्रता बहाल

Petrol Diesel Prices: Crude oil के दाम फिर बढ़े, जानें क्या हैं देश में पेट्रोल डीजल के भाव

भुवनेश्वर में मानवता शर्मसार, कैप्टन की मंगेतर पर लॉकअप में हुए अत्याचारों की खौफनाक कहानी

अगला लेख
More