कश्मीर में पाकिस्तानी वस्त्र ही नहीं, मसालों की भी है धूम

सुरेश एस डुग्गर
शुक्रवार, 8 जून 2018 (21:56 IST)
जम्मू। कश्मीरियों की पाकिस्तानी आइटमों के प्रति चाहत कितनी है, यह इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिर्फ पाकिस्तानी कपड़ों पर ही, नहीं बल्कि कश्मीरी पाकिस्तानी मसालों पर भी मर मिटे हैं। यही कारण है कि पिछले कुछ सालों से कश्मीर में पाकिस्तानी कपड़ों के साथ-साथ पाकिस्तानी मसाले धूम मचाए हुए हैं। यह धूम कितनी है, यह इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मसाला बेचने वाले डीलरों के शब्दों में कहा जाता हे कि पाकिस्तानी मसाले गर्म केक की तरह बिकते हैं।
 
वैसे तो कश्मीर में पाकिस्तानी मसाले सारा साल ही धूम मचाए रहते हैं, पर रमजान के महीने में इनकी बिक्री कई गुना बढ़ जाती है। ऐसे में रमजान के महीने में अधिकतर कश्मीरी बड़ी मात्रा में पाकिस्तानी मसाले खरीदकर स्टॉक जमा कर लेते हैं। कुछ साल पहले तक कश्मीर में ऐसी कोई मांग पाकिस्तानी मसालों की नहीं थी। अचानक बढ़ी मांग के कारण कश्मीर के वे व्यापारी भी हैरान हैं, जो पाकिस्तानी वस्तुओं की बिक्री के व्यापार से जुड़े हुए हैं।
 
श्रीनगर के डाउन-टाउन क्षेत्र के जैनाकदल के मसालेदार डीलर कहते हैं कि ये मसाले गर्म केक की तरह बिकते हैं। उनके मुताबिक, कश्मीर में पाकिस्तानी मसालों की भारी मांग है। कश्मीर घाटी के लोग पाकिस्तान के कई ब्रांडों से अब इतने परिचित हो चुके हैं कि उन्हें उनके अतिरिक्त कोई और ब्रांड चाहिए ही नहीं। इनमें राष्ट्रीय तथा शान जैसे ब्रांड शामिल हैं।
 
पुराने शहर के महाराजगंज क्षेत्र में मसालों की खरीद करते हुए सब्बेना अशरफ कहते हैं थे कि भोजन में मसालों को जोड़ना हमेशा एक अच्छा विचार है और हम व्यक्तिगत रूप से पाकिस्तानी मसालों को पसंद करते हैं, क्योंकि उनकी नजर में इनका कोई मैच नहीं है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग मांसाहारी भोजन का शौक रखते हैं और इन पाकिस्तानी मसालों के साथ समृद्ध स्वाद पाने के लिए उन्हें चुनना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है।
 
ये मसाले क्रॉस एलओसी व्यापार के जरिए आते हैं। क्रॉस एलओसी व्यापार अक्टूबर 2008 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक आत्मविश्वास निर्माण उपाय (सीबीएम) के रूप में शुरू हुआ था। कश्मीर के दोनों तरफ से व्यापारियों को 16 वस्तुओं में सौदा करने की इजाजत है, हालांकि वे मांग कर रहे हैं कि वस्तुओं की संख्या में वृद्धि होनी चाहिए। इन वस्तुओं में मसाले, सब्जियां, सूखे और ताजे फल, कालीन, गलीचा, कढ़ाई के सामान, शॉल, पेपरमेशी का सामान, कपड़े और लकड़ी के फर्नीचर शामिल हैं।
 
जैनाकदल के एक व्यापारी बशीर अहमद का कहना था कि 1 दशक से व्यापार सलामाबाद-उड़ी मार्ग के माध्यम से हो रहा है और वर्ष में एक बार जब रमजान का महीना होता है, तब हमारा कारोबार अपने चरम पर पहुंच जाता है। उन्होंने कहा कि रमजान के दौरान मांग इतनी अधिक होती है कि ज्यादातर व्यापारी जमा किए गए स्टॉक को बाहर निकालते हैं।
 
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2017 में 2,535 करोड़ रुपए के सामानों का निर्यात और पिछले 1 दशक में 2,300 करोड़ रुपए के सामानों का आयात दोनों पक्षों के बीच हुआ। व्यापारी दिन में केवल 35 ट्रक भेज या प्राप्त कर सकते हैं और इससे बहुत सी असुविधा होती है।

एक अन्य वितरक गुलजार अहमद कहते हैं कि सरकार को ट्रकों की संख्या में वृद्धि और सूचीबद्ध वस्तुओं की संख्या को और अधिक महत्वपूर्ण बनाना चाहिए। उस मामले में उन्होंने आगे कहा कि व्यापार की मात्रा में वृद्धि होगी और इस व्यवसाय की ओर अधिक लोगों को आकर्षित करेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तिरुपति के लड्‍डू में पशु चर्बी का होता था इस्तेमाल

32 राजनीतिक दलों ने किया समर्थन, 15 ने किया प्रस्ताव का विरोध

भाजपा नेता के बिगड़े बोल, राहुल गांधी की जुबान दाग देनी चाहिए

LCA Tejas Fighter Jet: स्क्वॉड्रन लीडर मोहना सिंह तेजस लड़ाकू विमान की पहली महिला पायलट बनीं

एक देश, एक चुनाव पर रामनाथ कोविंद समिति की शीर्ष 10 सिफारिशें

सभी देखें

नवीनतम

Weather Updates: 300 गांव डूबे, बिहार में 274 स्कूलें बंद, UP समेत देशभर के राज्यों में बाढ़

US President Election 2024: क्यों ट्रंप पर भारी पड़ रहीं कमला हैरिस, सर्वे का सच

क्या है इजराइल की यूनिट-8200 जिसने लेबनान में बिछा दीं लाशें ही लाशें?

हस्तशिल्पियों एवं जनजाति कारीगरों की कला को राष्ट्रपति ने सराहा

सरकार ने दी पीएम-आशा योजना जारी रखने की मंजूरी, 35000 करोड़ रुपए होगा वित्तीय व्यय

अगला लेख
More