COVID Scam : कोविड घोटाले की जांच करेगी SIT, कर्नाटक सरकार की कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 14 नवंबर 2024 (21:34 IST)
कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान उपकरणों और दवाइयों की खरीद में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए गुरुवार को एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का फैसला किया। न्यायमूर्ति जॉन माइकल डी'कुन्हा आयोग द्वारा प्रस्तुत अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर भारतीय जनता पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार में हुईं इन कथित अनियमितताओं की जांच के आदेश दिए गए हैं।
 
कर्नाटक के विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री एचके पाटिल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘न्यायमूर्ति जॉन माइकल डी'कुन्हा द्वारा प्रस्तुत अंतरिम रिपोर्ट की जांच के बाद, राज्य मंत्रिमंडल ने आगे की जांच करने तथा कार्रवाई करने के लिए एक एसआईटी गठित करने का निर्णय लिया है।’’
 
मंत्री ने कहा कि पुलिस महानिरीक्षक स्तर का एक अधिकारी एसआईटी का नेतृत्व करेगा। अंतिम रिपोर्ट जमा होने के बाद उसे भी जांच के लिए एसआईटी को भेज दिया जाएगा।
 
पाटिल के अनुसार, एसआईटी केवल अनियमितताओं की जांच करेगी, धन की वसूली नहीं। पाटिल ने कहा कि इस एसआईटी द्वारा वसूली के पहलू पर विचार नहीं किया जाएगा। वसूली के संबंध में समिति अपनी संस्तुति दे सकती है। वसूली राजस्व विभाग की एक अलग एजेंसी द्वारा की जा सकती है क्योंकि यह राजस्व बकाया की वसूली की तरह होगी।
ALSO READ: झारखंड में गरजे मुख्यमंत्री योगी, बोले- सरकार माओवादियों के सफाए को प्रतिबद्ध
मंत्री ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में वसूली के पहलू पर विस्तार से चर्चा नहीं की गई। उन्होंने दावा किया कि कोविड-19 प्रबंधन के नाम पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है।
 
कर्नाटक में कोविड-19 महामारी के दौरान खरीद में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए राज्य सरकार ने न्यायमूर्ति डी'कुन्हा की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया था। आयोग ने एक सितंबर को अंतरिम रिपोर्ट पेश की।
 
आयोग ने कथित भ्रष्टाचार के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामलु पर मुकदमा चलाने की सिफारिश की थी।
 
पाटिल ने बताया कि उप-समिति ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट कैबिनेट को सौंप दी। उन्होंने कहा कि इसकी सिफारिश के आधार पर कैबिनेट ने एसआईटी गठित करने का फैसला किया। मंत्री ने आरोप लगाया कि तत्कालीन भाजपा सरकार ने सबसे अमानवीय तरीके से व्यवहार किया, जबकि उसे लोगों को कोविड-19 महामारी से बचाना था।
 
उन्होंने कहा कि गैरजिम्मेदार भाजपा सरकार भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और सूचना तथा दस्तावेज छिपाने में लिप्त रही है। इसने लोक लेखा समिति के काम को रोकने की भी कोशिश की ताकि वह दस्तावेजों और फाइलों का निरीक्षण न कर सके।’’
 
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि आपको मालूम है कि किस तरह का भ्रष्टाचार हुआ है। कर्नाटक और मुंबई में जो पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (पीपीई) किट 330 रुपए प्रति यूनिट की दर से उपलब्ध थी, उसे लाखों की संख्या में विदेशों से 2,117 रुपए प्रति किट के हिसाब से आयात किया गया। उन्होंने काली सूची वाली कंपनियों से पुरानी दवाइयां मौजूदा दर से दोगुनी से तिगुनी कीमत पर खरीदीं।   (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

सभी देखें

नवीनतम

Weather Updates: दिल्ली में ठंडी हवाओं और कोहरे से बढ़ी सर्दी, UP में कोहरे से 2 लोगों की मौत

चुनावी रैली के बाद राहुल गांधी ने पिया गन्ने का रस, महिलाओं से की बात

TDS से बचने के लिए कब भरना होता है फॉर्म 15H और फॉर्म 15G

महिला मतदाताओं पर बड़ा खर्च कर रहे हैं राजनीतिक दल

LIVE: दिल्ली NCR में प्रदूषण की स्थिति गंभीर, ग्रेप 3 की पाबंदियां लागू

अगला लेख
More