Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कावेरी मामले में कर्नाटक सरकार सुप्रीम कोर्ट और CWMA के समक्ष पुनर्विचार याचिका दायर करेगी

हमें फॉलो करें कावेरी मामले में कर्नाटक सरकार सुप्रीम कोर्ट और CWMA के समक्ष पुनर्विचार याचिका दायर करेगी
बेंगलुरु , शनिवार, 30 सितम्बर 2023 (11:26 IST)
Cauvery issue: कर्नाटक सरकार (Karnataka government) शनिवार को कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (CWMA) और उच्चतम न्यायालय के समक्ष पुनर्विचार याचिका (Review Petition) दायर करेगी। सीडब्ल्यूएमए ने शुक्रवार को अपने सहायक निकाय कावेरी जल विनियमन समिति (सीआरडब्ल्यूसी) के निर्देश का समर्थन किया था जिसके तहत कर्नाटक से तमिलनाडु को 3,000 क्यूसेक पानी छोड़ने के लिए कहा गया था।
 
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि हमारे पास पानी नहीं है इसलिए हम पानी नहीं छोड़ सकते। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को अपने गृह-कार्यालय 'कृष्णा' में शीर्ष अदालत के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और राज्य के पूर्व महाधिवक्ता के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बात की।
 
सिद्धरमैया ने कहा कि शीर्ष अदालत के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और राज्य के पूर्व महाधिवक्ता ने कुछ राय और सुझाव दिए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार को विशेष रूप से राज्य की सिंचाई परियोजनाओं के संबंध में एक विशेषज्ञ सलाहकार समिति बनाने का सुझाव दिया गया है।
 
मुख्यमंत्री ने बैठक में दिए गए सुझावों के बारे में कहा कि डेटा संग्रह और सलाह का काम समिति को करना चाहिए। समिति को सरकार को सलाह देनी चाहिए और अंतरराज्यीय जल विवादों के बारे में कानूनी टीम को जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सुझाव के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। बैठक में उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार, गृहमंत्री जी. परमेश्वर, कानून मंत्री एच.के. पाटिल और कृषि मंत्री एन. चेलुवरायस्वामी मौजूद थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शूटिंग में एक और सिल्वर, पदक तालिका में नंबर 4 पर भारत