Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कैराना में हिन्दू महासभा के 6 कार्यकर्ता हिरासत में

हमें फॉलो करें कैराना में हिन्दू महासभा के 6 कार्यकर्ता हिरासत में
मुजफ्फरनगर (उप्र) , सोमवार, 27 जून 2016 (15:41 IST)
मुजफ्फरनगर (उप्र)। अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के 6 कार्यकर्ताओं को शामली जिले के कैराना गांव में निषेधाज्ञा के आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया।
 
पुलिस अधीक्षक विजय भूषण ने बताया कि यह घटना रविवार को उस समय हुई, जब हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शगुन पांडे, राज्य अध्यक्ष घनेन्द्रपाल, राज्य उपाध्यक्ष सचिन शर्मा और अलीगढ़ संभाग के अध्यक्ष जयवीर सिंह सहित 6 कार्यकर्ता शहर के पश्चिमी हिस्से से हिन्दुओं के कथित पलायन का जायजा लेने के लिए कैराना गांव पहुंचे।
 
यहां की उपसंभागीय मजिस्ट्रेट अदालत ने निजी मुचलका भरने के बाद कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया।
 
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कथित तौर पर अपराधियों के भय के कारण पश्चिम उत्तरप्रदेश के कैराना शहर से अपने घरों को छोड़कर कई परिवारों के पलायन करने पर उत्तरप्रदेश सरकार को 10 जून को एक नोटिस जारी किया था।
 
आरोपों को गंभीर प्रकृति का मानते हुए एनएचआरसी ने राज्य के डीजी (जांच) को भी 13 जून को शिकायत में लगाए गए सभी आरोपों की जांच करने के लिए अधिकारियों के एक दल का गठन करने और दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने को कहा था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टॉपर्स घोटाला : बीएसईबी के पूर्व सचिव हरिहर नाथ झा गिरफ्तार