जोधपुर सांप्रदायिक हिंसा : पुलिस पर पथराव के बाद 51 लोग गिरफ्तार, धारा 144 लागू

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 23 जून 2024 (00:31 IST)
Jodhpur communal violence case : राजस्थान में जोधपुर के सूरसागर इलाके में ईदगाह के द्वार के निर्माण को लेकर भड़की सांप्रदायिक हिंसा में 2 पुलिस अधिकारियों सहित कई लोग घायल हो गए। शुक्रवार रात की हिंसा के सिलसिले में अब तक 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा 6 पुलिस थाना क्षेत्रों में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
ALSO READ: Manipur: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, 200 से अधिक लोगों को राहत शिविरों में भेजा
पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात की हिंसा के सिलसिले में अब तक 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा छह पुलिस थाना क्षेत्रों में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
 
जोधपुर (पश्चिम) पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार यादव ने बताया कि सूरसागर इलाके में राजाराम चौक के पास ईदगाह के पीछे की तरफ द्वार के निर्माण को लेकर शुक्रवार रात झड़प हुई। उन्होंने कहा कि इलाके के लोग द्वार के निर्माण का विरोध कर रहे हैं।
ALSO READ: मणिपुर हिंसा पर RSS की टिप्पणी को लेकर क्या बोलीं सुप्रिया सुले?
इलाके के लोगों ने ईदगाह के पीछे की ओर द्वार के निर्माण का विरोध करते हुए कहा कि इससे उस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही बढ़ जाएगी। पुलिस के अनुसार, निर्माण कार्य शुक्रवार शाम को शुरू हुआ था। इसके बाद शुरू हुआ टकराव हिंसक हो गया तथा पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं। पुलिस आयुक्त ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और पूरे इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है।
 
उन्होंने कहा, हमने धारा 144 लागू कर दी है और अब तक 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बीती रात तनाव बढ़ गया और कुछ लोगों ने पथराव किया जिसमें दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए। वहीं पुलिस के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, एक दुकान और एक ट्रैक्टर को आग लगा दी गई तथा एक जीप में तोड़फोड़ की गई।
ALSO READ: मणिपुर में हिंसा के बीच सचिवालय बिल्डिंग के पास लगी भीषण आग, नजदीक ही है CM बीरेन सिंह का आवास
अधिकारी ने कहा, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को वहां से खदेड़ दिया और आंसूगैस के चार-पांच गोले भी छोड़े। भीड़ को तितर-बितर करते समय पुलिस को भी पथराव का सामना करना पड़ा, जिससे कुछ समय के लिए पुलिस आगे नहीं बढ़ सकी।
 
पुलिस ने दोनों समुदायों के वरिष्ठ लोगों की मदद से कुछ समय के लिए स्थिति को नियंत्रित कर लिया था, लेकिन अचानक पथराव होने पर स्थिति फिर तनावपूर्ण हो गई। पुलिस के अनुसार, व्यापारियों का मोहल्ला, अंबोन का बाग और सुभाष चौक सहित कई इलाकों के घरों से पथराव किया गया। पुलिस उन घरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है जहां से उस पर पथराव किया गया।
 
शुक्रवार देर रात तक स्थिति पर काबू पा लिया गया, लेकिन इलाके में तनाव बरकरार है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार सुबह भी काफी संख्या में पुलिसकर्मी और ‘राजस्थान आर्म्ड कांस्टेबुलरी’ बल को इलाके में तैनात रखा गया। पुलिस आयुक्त ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
ALSO READ: Haryana 2023: नूंह की सांप्रदायिक हिंसा और आरक्षण खारिज जैसी घटनाएं रहीं अहम
पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और पुलिस टीम अब भी संदिग्धों को पकड़ने के लिए इलाके के घरों में छापेमारी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में हिंसा फैलाने, सरकारी काम में बाधा डालने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और दंगा फैलाने समेत कानून के अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Tirupati Controversy: सिर्फ इस ब्रांड के घी से बनेगा प्रसाद, 34000 मंदिरों पर लागू होगा कर्नाटक सरकार का नया आदेश

हरियाणा चुनाव में क्या है दुष्‍यंत चौटाला का टारगेट, कैसे पूरी होगी आस?

चुनावी सभा में बोले शाह कि पाकिस्तान, मोदी से डरता है इसलिए सीमा पर शांति है

अगला लेख
More