झारखंड के चतरा में गैंगरेप, नाबालिग को जिंदा जलाया

Webdunia
शनिवार, 5 मई 2018 (09:36 IST)
चतरा। झारखंड के चतरा जिले में एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में चार युवकों ने बलात्कार के आरोपी पर पंचायत द्वारा जुमार्ना लगाए जाने से नाराज होकर नाबालिग बलात्कार पीड़िता को जिंदा जला दिया। युवती 98 प्रतिशत तक झुलस गई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी फरार है।
 
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एक युवती से बलात्कार किया। युवती ने परिजनों ने इसकी शिकायत पंचायत से कर दी। 
 
युवती के परिजनों की शिकायत के आधार पर गांव में एक पंचायत हुई और आरोपी पर तीस हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। पंचायत ने आरोपी को 100 उठक-बैठक लगाने का भी आदेश दिया। हालांकि आरोपी ने पंचायत का आदेश मानने से इनकार कर दिया।

पंचायत के निर्णय से 'अपमानित' महसूस कर रहे चारों युवकों ने पीड़ित परिवार के घर जाकर पीड़िता को जलाकर मार डाला। इतने में भी जब दिल नहीं माना तो दबंगों ने उसके माता-पिता की निर्ममता से पिटाई कर दी।
 
पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई है और महिला को अस्पताल ले जाया गया है। महिला के आरोपी के साथ संबंध होने के बारे में पूछे जाने पर पुलिस ने बताया कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

 
पुलिस उपायुक्त जितेंद्र सिंह ने बताया कि गांव की मुखिया तिलेश्वरी देवी सहित दो लोगों को मामले में गिरफ्तार किया गया है।

मुख्यमंत्री ने मामले पर ट्वीट कर कहा, 'चतरा में हुई हृदय विदारक घटना से काफी आहत हूं। सभ्य समाज में इस तरह की बर्बरता का कोई स्थान नहीं है। प्रशासन को दोषियों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।'

सम्बंधित जानकारी

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

झारखंड में भर्ती परीक्षा, 2 दिन 5 घंटे मोबाइल इंटरनेट बंद

बिगड़ी बात सुधारकर रिश्ते दुरुस्त करना चाहते हैं भारत-मालदीव

गडकरी ने बताया, क्या है लोकतं‍त्र की सबसे बड़ी परीक्षा?

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

अगला लेख
More