कश्मीर में बर्फबारी से जनजीवन हुआ ठप

सुरेश डुग्गर
सोमवार, 16 जनवरी 2017 (19:21 IST)
जम्मू। कश्मीर घाटी में हिमपात का दौर दोबारा शुरू होते ही पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बर्फ की ताजा नई सफेद चादर बिछ गई है। न्यूनतम तापमान में सुधार हुआ है, लेकिन ठंड का प्रकोप तेज हो गया है। सामान्य जनजीवन के प्रभावित होने के साथ ही कई इलाकों में बिजली और टेलीफोन सेवाएं ठप हो गई हैं। हालांकि ताजा बर्फबारी को स्नो सुनामी का नाम भी दिया जा रहा है क्योंकि लोगों का जीवन दुश्वार हो गया है।
श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग भी वाहनों के आवागमन के लिए बंद होने के साथ ही घाटी का जम्मू समेत शेष दुनिया से सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया है। कश्मीर विश्वविद्यालय ने भी 16 व 17 जनवरी को होने वाली अपनी सभी परीक्षाओं को रद कर दिया है।
 
गुलमर्ग, यूसमर्ग, पवित्र गुफा, शेषनाग, बालटाल, जोजिला, सोनमर्ग, राजधानी पास, साधना टाप, जवाहर सुरंग समेत वादी के सभी उच्च पर्वतीय इलाकों में हालांकि हिमपात बीती रात साढ़े दस बजे के करीब दोबारा शुरू हो गया था, लेकिन श्रीनगर समेत निचले व मैदानी इलाकों में यह आधी रात के बाद करीब एक बजे शुरु हुआ और पूरी रात बर्फ गिरती रही।
 
सुबह सात बजे के करीब ही हिमपात थमा, लेकिन कुछ देर बाद यह दोबारा रुक-रुक कर होने लगा। हिमपात के चलते वादी में लगातार गिर रहे न्यूनतम तापमान पर रोक लगी है और उसमें सुधार हुआ है, लेकिन हिमपात के कारण सोमवार को ठंड का प्रकोप बीते इतवार से कहीं ज्यादा तेज हो गया।
 
चारों तरफ बर्फ होने के कारण सामान्य जनजीवन भी पूरी तरह प्रभावित रहा। सड़कों पर वाहनों की आवाजाही लगभग थम गई है। दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान जो सुबह ही खुल जाते हैं, इस खबर के लिखे जाने तक बंद ही रहे। श्रीनगर शहर के विभिन्न हिस्सों में ही नहीं वादी के अन्य कई इलाकों में भी बिजली बर्फ गिरने के साथ ही गुल हो गई और उसके बाद बहाल नहीं हो पाई थी। टेलीफोन सेवाएं भी हिमपात से बाधित हुई हैं। संबधित अधिकारियों ने बताया कि हिमपात के दौरान कई जगह खंभे और तारों को गिरने के कारण ही बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। इसे यथाशीघ्र बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।
 
जवाहर सुरंग पर भारी हिमपात होने और रामबन के आस-पास कई जगहों पर भूस्खलन के चलते श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को भी मौसम साफ होने तक बंद कर दिया गया है। यातायात पुलिस अधीक्षक फैयाज अहमद ने कहा कि राजमार्ग को वाहनों के आवागमन योग्य बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। लेकिन खराब मौसम इसमें लगातार बाधा पैदा कर रहा है।
Show comments

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान बवाल

Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने 45 नामों का किया ऐलान , कोपरी-पाचपाखाडी से शिंदे उम्मीदवार

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए RJD ने 6 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

UP में ऑक्सीजन सिलेंडर विस्फोट में गर्भवती महिला समेत 6 की मौत

Cyclone Dana : दाना की दहशत, 120KM स्पीड वाला चक्रवाती तूफान कितना खतरनाक, क्या बोला IMD

अगला लेख
More