Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

इंजीनियर हत्या : इंफोसिस ने सुरक्षा प्रक्रिया की समीक्षा की

हमें फॉलो करें इंजीनियर हत्या : इंफोसिस ने सुरक्षा प्रक्रिया की समीक्षा की
, शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2017 (22:44 IST)
पुणे। यहां इंफोसिस के परिसर में एक महिला कर्मचारी की हत्या के बाद आईटी कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वो तीसरे पक्ष के विशेषज्ञ सलाहकारों से सुरक्षा प्रक्रिया की पूरी समीक्षा करा रही है।
कंपनी ने यहां एक बयान जारी कर कहा कि इंफोसिस में हम हमेशा अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर केंद्रित और प्रतिबद्ध हैं, हालांकि 29 जनवरी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना इस बात की याद दिलाती है कि सुरक्षा को लेकर किसी भी बात को हल्के में नहीं लिया जा सकता और सुरक्षा के कोई भी उपाय पूरी तरह से पुख्ता नहीं हैं। 
 
केरल में कोझीकोड की रहने वाली 23 साल की रसीला राजू ओपी रविवार शाम यहां हिंजेवाडी के राजीव गांधी इंफोटेक पार्क में इंफोसिस की इमारत में मृत मिली थीं। रसीला का शव कंपनी की इमारत की नौवीं मंजिल पर स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में मिला था। बाद में इस मामले में हत्या के आरोप में एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया था।
 
इसमें कहा गया कि अपने सभी कर्मचारियों के लिए काम का सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने के लिए हम तत्काल प्रभाव से अपने सभी परिसरों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए कुछ अतिरिक्त कदम उठा रहे हैं।
 
बयान में कहा गया कि सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों के ड्यूटी चार्ट की फिर से समीक्षा की जा रही है, खासतौर पर वहां जहां टीम के अकेले सदस्य के काम करने की जरूरत है। हम ए भी सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि शिफ्ट में कोई कर्मचारी अकेले काम न करे।
 
बयान में कहा गया कि अपरिहार्य स्थितियों में हम अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी (महिला सुरक्षा गार्ड) भी तैनात कर रहे हैं, इसके साथ ही हर फ्लोर पर सुरक्षाकर्मियों की गश्त भी बढ़ा रहे हैं। कंपनी ने इसके साथ ही ए भी कहा कि वो तत्काल अपने परिसरों में सुरक्षा प्रक्रिया की पूर्ण समीक्षा तीसरे पक्ष के विशेषज्ञ सलाहकारों से करा रहे हैं।
 
बयान में कहा गया कि हम देशभर में अपने विकास केंद्रों पर स्थानीय पुलिस से सहयोग लेकर उन अतिरिक्त सुरक्षा उपायों पर भी उनकी राय रहे हैं जिन्हें लागू किया जा सकता है। इसमें कहा गया है कि कंपनी ने अपने कर्मचारियों से सुरक्षा और काम के माहौल को और बेहतर बनाने के लिए उनकी राय और सिफारिशें मांगी हैं तथा हमें कुछ सुझाव मिले हैं जिनकी समीक्षा हमारी सुरक्षा टीम कर रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में हमारा बड़ा निवेश जारी रहेगा : अमेजन