Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

BMW कार सवार ने ट्रैफिक पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, FIR दर्ज

हमें फॉलो करें BMW कार सवार ने ट्रैफिक पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, FIR दर्ज
, रविवार, 20 मार्च 2022 (21:46 IST)
भोपाल। इंदौर के बीएमडब्ल्यू कार चला रहे युवक ने यातायात पुलिस पर कार चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस ने कार चला रहे युवक के खिलाफ एफ़आइआर दर्ज कर ली है। भोपाल के नए शहर में वाहन चैकिंग कर रही थी। इसमें एक बीएमडब्ल्यू कार एमपी 09 एमएम 0090 को रोका गया था।

इसमें कार चला रहे युवक ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था तो यातायात पुलिस के एक अधिकारी और एक जवान ने उन्हें रोक लिया। उन पर कार्रवाई की जा रही थी कि चालक ने कार को आगे बढ़ाते हुए भागने का प्रयास किया था। यह देखकर दोनों पुलिसकर्मियों ने गाड़ी के आगे खड़े होकर उसे रोकने का प्रयास किया।

इसमें जवान के जूते पर गाड़ी का पहिया चढ़ गया था। इसके बाद उन्होंने उसका वीडियो बनाने की कोशिश की तो कार चालक ने गाड़ी रोकी नहीं और वह उसे आगे बढ़ाता रहा। यह देखकर पुलिसकर्मियों ने बचने के लिए उसके आगे से खुद को हटा लिया तो वह उन्हें धन्यवाद देते हुए भाग गया। 
 
यातायात पुलिस ने बीएमडब्ल्यू कार के चालक की इस हरकत के खिलाफ टीटीनगर पुलिस थाने में शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया है। कार इंदौर के परिवहन कार्यालय में मधुरेश पब्लिकेशन प्रालि कंपनी के नाम से रजिस्टर्ड है। 2010 मॉडल की कार के पंजीयन में इंदौर के पालीवाल नगर का पता दर्ज है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेल्फी के चक्कर में दर्दनाक हादसा, बाइक टकराने से 3 युवकों की मौत