Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

गोवा से दिल्ली आ रहे विमान में आग, IndiGo ने किया खंडन

हमें फॉलो करें गोवा से दिल्ली आ रहे विमान में आग, IndiGo ने किया खंडन
, सोमवार, 30 सितम्बर 2019 (14:16 IST)
नई दिल्‍ली। दिल्ली आ रहे इंडिगो (Indigo) के विमान की रविवार देर रात रविवार देर रात को गोवा में आपात लैंडिंग कराई गई। खबर के मुताबिक फ्लाइट 6e-336 के एक इंजन में आग लग गई थी। हालांकि इंडिगो ने आग लगने की किसी भी घटना का दृढ़ता से खंडन किया है।
 
रिपोर्ट के मुताबिक विमान के बाएं इंजन में आग लगने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट पर फ्लाइट की आपात लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में 114 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि इस विमान में गोवा के पर्यावरण मंत्री निलेश काबराल समेत कुछ अन्य अधिकारी भी सवार थे।
 
बताया जाता है कि विमान उड़ान भरने के 15 मिनट के भीतर ही खराबी का पता चल गया, जिसके चलते तत्काल उसकी लैंडिंग कराई गई। विमान गोवा से दिल्ली जा रहा था।
 
कंपनी ने किया खंडन : इंडिगो कंपनी ने आग लगने की घटना से स्पष्ट इंकार किया है। एनएनआई के मुताबिक इंडिगो ने कहा कि अभी घटना के कारणों का पता नहीं चला। पूरे मामले की जांच चल रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूपी में बारिश ने मचाई तबाही, बलिया जेल में पानी घुसा