पूर्व मंत्री आजम खान का 'अवैध' रिसॉर्ट ध्वस्त

Webdunia
मंगलवार, 9 जुलाई 2024 (23:38 IST)
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान के परिवार के स्वामित्व वाले रामपुर स्थित एक 'अवैध' रिसॉर्ट को मंगलवार को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया। आरोप है कि यह रिसॉर्ट सरकारी स्वामित्व वाली उर्वरक उत्पादन इकाई की जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया था। रामपुर के जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि प्रशासन ने उर्वरक इकाई की 0.038 हैक्टेयर भूमि को मुक्त कराने के लिए यह कार्रवाई की है।
 
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि सदर तहसील की उपजिलाधिकारी मोनिका सिंह के नेतृत्व में प्रशासन की एक टीम पुलिस बल के साथ रामपुर के पसियापुर गांव में 'हमसफर रिसॉर्ट' पर बुलडोजर लेकर पहुंची और बाहरी दीवार को ध्वस्त करने के बाद इसके परिसर में एक अवैध इमारत को भी गिरा दिया।
 
जिलाधिकारी ने बताया कि पसियापुर गांव में खाद के गड्ढे हैं। कुछ खाद के गड्ढों को कब्जे में लेकर 'हमसफर रिसॉर्ट' की चारदीवारी बनाई गई थी। उस जमीन को आज खाली करा लिया गया है। आजम खान विभिन्न आपराधिक मामलों में इस समय सीतापुर जेल में बंद हैं।
 
रिसॉर्ट के खिलाफ यह कार्रवाई रामपुर सदर सीट से भाजपा के विधायक आकाश सक्सेना की शिकायत पर हुई है। इससे पहले जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार सदर की अदालत में वाद दायर किया गया था जिसमें कहा गया था कि रिसॉर्ट के पास खाद इकाई की 0.038 हैक्टेयर जमीन है।
 
तहसीलदार अदालत ने अवैध रूप से कब्जे वाली जमीन को खाली कराने के साथ ही मुआवजा वसूलने का आदेश दिया था, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। 2 दिन पहले सक्सेना ने उपजिलाधिकारी मोनिका सिंह को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की थी।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

Weather Updates: जाते जाते मानसून कई राज्यों को कर रहा तरबतर, IMD ने जारी किया 13 राज्यों को लेकर येलो अलर्ट

संभल में गिरा ऐतिहासिक चक्की का पाट, क्या है इसका आल्हा उदल से कनेक्शन?

भारत यूं ही कोयला निकालता रहा तो दोगुना होगा मीथेन उत्सर्जन

कांग्रेस नेता हुड्‍डा ने बताया, 10 साल बाद भाजपा को क्यों याद आई लाडो लक्ष्मी योजना?

Ground Report : तिरुपति के लड्डू प्रसाद में पशु चर्बी वाला घी, कमीशन के लालच में आस्था से खिलवाड़, क्या है सच

अगला लेख
More