Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भाजपा पार्षद के घर कैसे पहुंचा रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा?

हमें फॉलो करें भाजपा पार्षद के घर कैसे पहुंचा रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा?
, मंगलवार, 30 अगस्त 2022 (09:50 IST)
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा रेलवे स्टेशन पर सो रही एक महिला की गोद से चुराया गया बच्चा सोमवार को फिरोजाबाद से भाजपा की महिला पार्षद विनीता अग्रवाल के घर से बरामद हुआ है। पुलिस ने दावा किया किया कि पार्षद ने यह बच्चा हाथरस के बच्चा चोर गिरोह संचालक दंपति से एक लाख 80 हजार रुपए में खरीदा था।
 
राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गत 24 अगस्त को तड़के साढ़े चार बजे मथुरा जंक्‍शन के प्लेटफार्म पर सो रही एक महिला के पास से चुराया गया 7 माह का बच्चा आज फिरोजाबाद नगर निगम के वार्ड संख्‍या 51 की महिला पार्षद विनीता के घर से बरामद हुआ है।
 
उन्होंने बताया कि विनीता ने यह बच्चा एक लाख 80 हजार रुपए में एक महिला स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी के माध्यम से हाथरस के चिकित्सक दम्पति से खरीदा था।
 
कैसे चोरी हुआ बच्चा : बच्चे की चोरी की बाबत उसकी मां राधा देवी ने राजकीय रेलवे पुलिस कोतवाली मथुरा जंक्‍शन में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उस दिन महिला देर रात अपनी बहन के पति के गुजर जाने पर शोक मनाकर लौटी थी और रात ज्यादा हो जाने पर वहीं प्लेटफार्म पर ही सो गई थी, तभी उसका बच्चा चोरी कर लिया गया।
 
मुश्‍ताक ने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), विशेष कार्य बल (एसओजी) तथा सर्विलांस टीम की संयुक्त तफ्तीश में पता चला कि हाथरस में एक चिकित्सक दम्पति बच्चे चुराने तथा बेचने का गिरोह चला रहा है।
 
उन्होंने बताया कि इस दम्पति के लिए कई एजेंट भी काम कर रहे थे, जो एक ओर तो बच्चे के ग्राहक तलाशते हैं। साथ ही ऐसे लोग भी जुडे़ थे, जो रेलवे स्टेशन और बस अड्डों से बच्चों को चुराते अथवा लावारिस बच्चों को अगवा कर बेच देते थे।
 
इस मामले में गिरोह के सरगना हाथरस के सिकन्‍दराराऊ निवासी डॉक्‍टर प्रेम विहारी और उसकी पत्नी डॉक्‍टर दयावती, बच्चा खरीदने वाली फिरोजाबाद नगर निगम की पार्षद विनीता अग्रवाल और उसके पति कृष्ण मुरारी अग्रवाल, इन दोनों को बच्‍चा बेचने वाली स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी पूनम और बच्‍चा चोरी करने वाले दीप कुमार शर्मा समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
 
पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम : मुश्‍ताक ने बताया कि बच्चा चोर गिरोह की गिरफ्तारी एवं बच्चे की बरामदगी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को कुल 25 हजार रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की गई है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूपी में दरोगा को युवक से पैर दबवाना पड़ा भारी, मिली सजा