Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

West Bengal : संदेशखालि में लोगों का प्रदर्शन, TMC नेताओं के घर तोड़फोड़

टीएमसी के एक प्रतिनिधिमंडल का दूसरे दिन प्रदर्शन

हमें फॉलो करें West Bengal : संदेशखालि में लोगों का प्रदर्शन, TMC नेताओं के घर तोड़फोड़

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

कोलकाता , सोमवार, 26 फ़रवरी 2024 (17:10 IST)
sandeshkhali News : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के अशांत क्षेत्र संदेशखालि में सोमवार को एक बार फिर प्रदर्शन हुआ और लोगों के एक समूह ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के स्थानीय नेताओं के घरों में तोड़फोड़ की। इन नेताओं पर क्षेत्र के ग्रामीणों को प्रताड़ित करने का आरोप है। 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लाठी-डंडों से लैस स्थानीय लोगों ने टीएमसी के पंचायत नेता शंकर सरदार के खिलाफ अपनी नाराजगी जताते हुए संदेशखालि के बरमाजुर इलाके में कुछ घरों पर हमला किया।
 
उन्होंने कहा कि भूमि हड़पने का आरोपी शंकर घर में मौजूद नहीं था और ग्रामीणों ने घर में मौजूद परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की।
 
एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि 'पुलिस ने वर्षों तक कुछ नहीं किया, इसीलिए हम अपनी जमीन वापस लेने के लिए सब कुछ कर रहे हैं। शंकर के परिवार ने हालांकि लोगों द्वारा लगाए गए आरोपों से इनकार किया है। पुलिस बाद में वहां पहुंची और प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश की।
इससे पहले, टीएमसी के एक प्रतिनिधिमंडल ने लगातार दूसरे दिन रविवार को संदेशखालि का दौरा किया और ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं, जो सत्तारूढ़ दल के स्थानीय नेताओं के कथित अत्याचारों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
फरार है शाहजहां शेख : कोलकाता से लगभग 100 किलोमीटर दूर सुंदरबन की सीमा पर स्थित संदेशखालि क्षेत्र के लोग एक महीने से अधिक समय से टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उसके समर्थकों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। शेख फरार है। शाहजहां शेख और उसके समर्थकों पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने और जबरन भूमि हड़पने का आरोप है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कलकत्ता हाई कोर्ट का स्पष्टीकरण, शाहजहां शेख की गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं