अजमल के बयान पर हिमंत सरमा का पलटवार, बोले- मां के गर्भ को खेत की तरह नहीं देखा जा सकता

Webdunia
मंगलवार, 6 दिसंबर 2022 (00:31 IST)
गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने एआईयूडीएफ सांसद बदरुद्दीन अजमल के महिलाओं तथा हिन्दू समाज पर 3 दिन पहले दिए बयान को लेकर सोमवार को उन पर निशाना साधा और कहा कि किसी मां की कोख को खेत की तरह नहीं देखा जा सकता। सरमा ने मुस्लिम महिलाओं को दिए संदेश में कहा कि परिवार को 2 बच्चों तक सीमित रखें ताकि उन्हें अच्छी शिक्षा दे सकें।
 
सरमा ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को अजमल जैसे लोगों के बयानों से प्रभावित नहीं होना चाहिए, जो उनसे अधिक बच्चे पैदा करने को कहते हैं। मुख्यमंत्री ने मुस्लिम महिलाओं को दिए संदेश में कहा कि परिवार को 2 बच्चों तक सीमित रखें ताकि उन्हें अच्छी शिक्षा दे सकें।
 
सरमा ने बोंगईगांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अजमल की टिप्पणियों पर पलटवार किया। यह क्षेत्र धुबरी के पास है, जहां से अजमल लोकसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को, खासकर मुस्लिम महिलाओं को ऐसे लोगों के बयानों से प्रभावित नहीं होना चाहिए जिन्हें वोट के लिए उनकी जरूरत है। मुझे आपका वोट नहीं चाहिए, लेकिन अजमल की बात मत सुनिए। 2 से अधिक बच्चे नहीं होने चाहिए ताकि आप उन्हें पढ़ा-लिखाकर बढ़ा करें और उच्च स्तर का खिलाड़ी, डॉक्टर और इंजीनियर बना सकें।
 
एआईयूडीएफ अध्यक्ष अजमल ने शुक्रवार को एक मीडिया संस्थान को दिए साक्षात्कार में महिलाओं तथा हिन्दुओं के साथ ही सरमा के खिलाफ भी टिप्पणी की थी। उनकी इस टिप्पणी को लव जिहाद पर मुख्यमंत्री के बयान का जवाब माना जा रहा है। खबर के अनुसार अजमल ने हिन्दुओं को कम उम्र में शादी की सलाह दी थी ताकि मुसलमानों की तरह अधिक बच्चे पैदा करें।
 
अजमल की इस टिप्पणी की निंदा होने और पूरे राज्य में कई जगहों पर इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद सांसद ने अगले दिन माफी मांगी और कहा कि वे अपने बयान से उठे विवाद को लेकर शर्मिंदा हैं और उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया, क्योंकि उन्होंने किसी समुदाय पर निशाना नहीं साधा था।
 
बोंगईगांव के कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के लिए 'विकास का एक पखवाड़ा' योजना का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अजमल जैसे लोग सोचते हैं कि बोंगईगांव और धुबरी जैसे असम के निचले इलाकों में शिक्षा तथा विकास नहीं पहुंचेंगे और वे इन इलाकों की महिलाओं को ऐसा जता रहे हैं, जैसे वे बच्चे पैदा करने की फैक्टरी हैं।
 
सरमा ने कहा कि अजमल कहते हैं कि उपजाऊ जमीन पर बीज बोए जाने चाहिए। मैं उनसे पूछता हूं कि क्या हमारी माताओं के गर्भ खेत की तरह हैं? उन्होंने चुटीले अंदाज में यह भी कहा कि यदि अजमल इन बच्चों के पालन का खर्च उठाने को तैयार हैं तो मैं सभी से कहूंगा कि 10 से 12 बच्चे पैदा करें।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

ओडिशा की घटना पर प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़ें, महिला आयोग संज्ञान ले : सुप्रिया श्रीनेत

गृहमंत्री अमित शाह ने बताई नक्सलवाद को खत्म करने की डेडलाइन

Bengal Flood : ममता बनर्जी ने बाढ़ को बताया साजिश, PM मोदी को लिखा पत्र, दी यह चेतावनी

Tirupati Laddu Controversy : जेपी नड्डा ने CM चंद्रबाबू से मांगी रिपोर्ट, बोले- जांच के बाद होगी उचित कार्रवाई

इस बार कश्मीर के चुनाव मैदान में हैं 25 पूर्व आतंकी, अलगाववादी और जमायते इस्लामी के सदस्य

अगला लेख
More