Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

हेमा मालिनी ने अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में पुष्प होली खेलते हुए किया नृत्य

हमें फॉलो करें हेमा मालिनी ने अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में पुष्प होली खेलते हुए किया नृत्य

हिमा अग्रवाल

, शनिवार, 23 मार्च 2024 (17:38 IST)
Floral holi in mathura : फाल्गुन की खुमारी पूरे देश में सिर चढ़कर बोल रही है। सभी प्रांत अपने-अपने तरीके से होली पर्व में रंग रहे हैं। विशेष तौर पर कान्हा नगरी मथुरा में रंग-अबीर और फूलों की होली का उल्लास देखते ही बनता है। ऐसे में अदाकारा और मथुरा की  सांसद हेमा मालिनी ने अपने संसदीय क्षेत्र में फूलों की होली खेलते हुए नृत्य करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अपनी फिल्म शोले का गाया गीत : मौका था भारतीय जनता पार्टी मथुरा कार्यालय में होली मिलन का, जहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए। मंच पर स्थानीय कलाकार राधा-कृष्ण का रूप धारण करके नृत्य कर रहे थे। ऐसे में हेमा मालिनी नृत्य में खो गईं और उनके साथ नृत्य करने लगीं। हेमा मालिनी ने नृत्य के साथ ही अपनी फिल्म शोले का गीत 'होली के दिन दिल खिल जाते हैं, रंगों में रंग मिल जाते हैं' गाकर वहां मौजूद लोग को मंत्रमुग्ध कर दिया।

वहां मौजूद लोग गीत सुनकर झूम उठे। सांसद हेमा मालिनी ने झांकी में कृष्ण बने किरदार के साथ पुष्प होली खेली और वहां मौजूद लोगों पर पुष्प बिखेरकर सबका मन मोह लिया। वहां मौजूद लोग इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद करते नजर आए।
webdunia

चुनावी हवा भी तरह-तरह के रुख के साथ चल रही है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी को उनके संसदीय क्षेत्र मथुरा में फिर से मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। ऐसे में लोगों का दिल जीतने के लिए हेमा मालिनी पिछले कुछ दिनों से मथुरा में डटी हुई हैं। वे अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनावी रणनीति तैयार कर रही हैं।
ALSO READ: होली 2024: होलिका दहन तिथि, कथा, मंत्र, मुहूर्त और होलाष्टक से संबंधित विशेष सामग्री एक साथ
ऐसे में वह लोगों के बीच जाकर गिले-शिकवे भी दूर कर रही हैं। इसी कड़ी में उन्होंने होली महोत्सव में शामिल होकर कहा कि होली रंगों का त्‍योहार है, आपसी भाईचारे और सौहार्द के इस त्‍योहार पर दुश्मन भी गले लग जाते हैं। इसलिए आपसी वैमनस्य को भूलकर प्रेमभाव से होली के रंगों को बिखेरा जाए।

ब्रजवासियों के लिए मेरा जीवन समर्पित है : हेमा मालिनी ने कहा कि मथुरा मेरा घर है, ब्रजवासियों के लिए मेरा जीवन समर्पित है। भारतीय जनता पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताते हुए तीसरी बार मथुरा से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में मेरी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। वैसे मैंने कान्हा नगरी में बहुत से काम किए हैं, लेकिन अभी बहुत काम शेष भी है। मथुरा नगरी की रज-रज में कृष्ण-राधा रचे-बसे हुए हैं। मैं प्रेम की इस भूमि पर खुद को समर्पित करती हूं, इस बार मोदी सरकार 400 के आंकड़े को पार करेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जयशंकर ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन को दिया दो टूक जवाब, आतंकवाद पर भी की सख्त टिप्पणी