भारी बारिश के बाद हैदराबाद और बेंगलुरु में हाई अलर्ट

Webdunia
सोमवार, 9 अक्टूबर 2017 (22:53 IST)
हैदराबाद/बेंगलुरु। सोमवार को देर शाम हैदराबाद में हुई तेज बारिश ने यहां के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर डाला। भारी बारिश के बाद हैदराबाद के अलावा बेंगलुरु के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है। हैदराबाद में फिर से हुई आफत की बारिश का यह आलम था कि सड़कें नदी में तब्दील हो गईं।
 
भारी बारिश के कारण कई पॉश कॉलोनियों में जल जमाव हो गया, जिससे यहां के रहवासी एक तरह से अपने घरों में सिमटकर रह गए। मधापुर, मेहदीपटनम और जुबली पहाड़ियों पर भी तेज बारिश होने के समाचार हैं।
पिछले दिनों यहां हुई बारिश से हैदराबाद संभला भी नहीं था कि सोमवार को अचानक मौसम ने करवट बदली और देखते ही देखते तूफानी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर डाला। तेज बारिश के कारण शहर में कई जगह झीलों से पानी सड़कों पर आ रहा है। जगह-जगह कारें पानी में डूबी हुई हैं। हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन राहत कार्य में जुटी है। 
 
चूंकि शहर में कई लोग अपने काम-धंधे की वजह से दूर-दूर जाते हैं, लिहाजा सोशल मीडिया के जरिए भी यह संदेश जारी होते रहे कि या तो जल्दी से घर पहुंच जाएं या सुरक्षित होने की सूचना दें। 
कोलकाता में भारी बारिश, हवाई यातायात बाधित : कोलकाता में रविवार रातभर हुई बारिश और तेज हवाओं के कारण आज एनएससी बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एनएससीबीआईए) से कम से कम 95 उड़ानों को रद्द कर दिया गया और कई उड़ानों के समय में फेरबदल किया गया।
 
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 13 विमानों को रद्द कर दिया गया और 82 के समय में फेरबदल किया गया। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कम से कम 47 आने वाले विमान और 35 जाने वाले विमानों के समय में फेरबदल किया गया।
 
उन्होंने बताया कि मौसम की स्थिति में सुधार के बाद ही स्थिति बदल सकती है। कल देर रात में शुरू हुई मूसलधार बारिश के कारण न केवल विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ, बल्कि हवाई अड्डे के आसपास की जगहों में भी पानी जमा हो गया।
 
एनएससीबीआईए के निदेशक अतुल दीक्षित ने बताया कि शहर से अन्य गंतव्यों तक रवाना होने वाले कुछ घरेलू विमानों को मौसम के कारण रद्द कर दिया गया, जबकि यहां तेज हवाओं के कारण विमानों के उतरने में असफल रहने के चलते आने वाले कुछ विमानों को अन्य हवाई अड्डों की ओर मोड़ दिया गया।
Show comments

जरूर पढ़ें

क्‍या अमेठी से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष

बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट केस : NIA ने जारी की हमलावर की तस्वीर, सूचना देने वाले को 10 लाख का इनाम

क्या TMC से Lok Sabha Election लड़ने वाले हैं Sourav Ganguly? ममता से मुलाकात के बाद लगे कयास

पानी के भीतर चलने वाली देश की पहली मेट्रो लाइन, जानिए क्या हैं विशेषताएं

राहुल जी के दिन इतने ख़राब नहीं हुए कि सिलेंडर को फ्लाइंग किस दें, सारिका पासवान ने स्‍मृति ईरानी को ये क्‍या कह दिया

सभी देखें

नवीनतम

2024-25 में भी दिल्लीवालों को मुफ्त मिलेगी बिजली, आएंगे Zero बिल

जब भी उज्जैन में कुंभ मेला होता है तो भाजपा जीतती है : मुख्यमंत्री यादव

इंदौर के 2 भाइयों ने 1900 से ज्यादा बाल विवाह रोककर रचा विश्व कीर्तिमान

30 लाख सरकारी नौकरियों से लेकर पेपर लीक से मुक्ति तक, क्‍या है राहुल गांधी की 5 बड़ी गारंटी?

असम राइफल्स की बड़ी कार्रवाई, 9.6 करोड़ की हेरोइन के साथ म्यांमार का नागरिक गिरफ्तार

अगला लेख
More