Weather update : राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, कई जिलों में रेड अलर्ट

Webdunia
शुक्रवार, 21 अगस्त 2020 (23:46 IST)
जयपुर। राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है और शनिवार एवं रविवार को कई जिलों में भारी एवं बहुत भारी बरसात की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ एवं डूंगरपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है और इन जिलों में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

इसी तरह विभाग ने अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, सिरोही एवं उदयपुर जिलों में कहीं-कहीं पर मध्य से तीव्र मेघगर्जन एवं वज्रपात के साथ भारी एवं अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है और अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं। बाडमेर, पाली एवं जालौर में कहीं-कहीं पर मध्यम एवं तीव्र मेघगर्जन एवं वज्रपात के साथ भारी एवं अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है और इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

रविवार को भी राजसमंद, उदयपुर एवं सिरोही, बाडमेर, जालौर एवं पाली जिलों में कहीं-कहीं पर भारी एवं अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है और इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को अधिकतम तापमान 31 एवं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तथा मंगलवार को अधिकतम तापमान 32 एवं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

पिछले चौबीस घंटों में कई जिलों में बरसात हुई जिनमें हनुमानगढ़ में 37.71, प्रतापगढ़ 33.40, डूंगरपुर 32.50 एवं सिरोही में 21.20 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा अन्य कई जिलों में भी बरसात हुई। प्रदेश में अब तक सामान्य बारिश 389.62 मिलीमीटर की तुलना में 330.62 मिलीमीटर बरसात हुई है, जो सामान्य से 15.1 प्रतिशत कम है जबकि पिछले वर्ष इस दौरान 529.64 मिली मीटर बारिश हो चुकी थी।

राज्य में अब तक जयपुर, चूरु एवं सीकर जिलों में ही सामान्य से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि सत्रह जिले अजमेर, बारां, भरतपुर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जैसलमेर, जालोर, झुंझुनूं, जोधपुर, करौली, नागौर, पाली, राजसमंद, सवाईमाधोपुर एवं उदयपुर में अब तक सामान्य बरसात हुई है। शेष तेरह जिलों में अभी बारिश की कमी बनी हुई है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

बहराइच हिंसा में UP पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य साजिशकर्ता 5 साथियों के साथ गिरफ्तार

LIVE: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, गोलीबारी और बम से हमले

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

अगला लेख
More