Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Weather Update : गुजरात में हुई भारी बारिश, कई इलाके हुए जलमग्न, यातायात हुआ बाधित

हमें फॉलो करें Heavy rain

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

अहमदाबाद , मंगलवार, 16 जुलाई 2024 (00:09 IST)
Heavy rain in Gujarat : गुजरात के कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश हुई, जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए। वहीं सूरत के उमरपाड़ा तालुका में सुबह 6 बजे से 10 बजे तक 347 मिलीमीटर बारिश हुई। जिससे सड़कों के साथ-साथ कई अंडरपास में जलभराव हो गया और निचले इलाकों में पानी भर गया, जिसके कारण यातायात बाधित हुआ और लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।
राज्य आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र (एसईओसी) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, गुजरात में अब तक मानसून की औसत बारिश से 30 प्रतिशत वर्षा हुई है। अहमदाबाद में दोपहर और शाम को भारी बारिश हुई, जिससे सड़कों के साथ-साथ कई अंडरपास में जलभराव हो गया और निचले इलाकों में पानी भर गया, जिसके कारण यातायात बाधित हुआ और लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।
 
एसईओसी ने बताया, भरूच, नर्मदा, पंचमहल, वडोदरा और आनंद जिलों के कुछ हिस्सों में शाम छह बजे तक 12 घंटे की अवधि के दौरान 50 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई। सूरत के उमरपाड़ा में चार घंटे की अवधि में 347 मिमी बारिश हुई, जबकि भरूच के नेत्रंग और नर्मदा जिले के गरुड़ेश्वर, नांदेड़ और तिलकवाड़ा तालुका में 100-200 मिमी बारिश हुई।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सूरत, नवसारी, वलसाड, छोटा उदयपुर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर और गिर सोमनाथ जिले में कुछ इलाकों में मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश के साथ-साथ अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना जताई है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MP : रतलाम में एक्सप्रेसवे पर पथराव से एक व्यक्ति घायल, कई वाहन क्षतिग्रस्त