Dehradun: टमाटरों से भरी वैन पर गिरा भारी बोल्डर, 3 की मौत, 3 घायल

Webdunia
मंगलवार, 11 जुलाई 2023 (22:40 IST)
देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण मंगलवार बहुत अमंगलकारी साबित हुआ। राज्य के अल्मोड़ा, उत्तरकाशी में हुई दुर्घटनाओं के बीच देहरादून जिले में टमाटरों से भरी वैन पर पहाड़ से पत्थर (बोल्डर) गिरने से उसमें सवार 3 लोगों की मौत हो गई और अन्य 3 घायल हो गए। देहरादून जिले के पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आज पूर्वाह्न लगभग 11 बजे थाना कालसी को कोटी रोड (तुनिया के समीप) एक वाहन पर पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर गिरने से दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली।
 
इस पर मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत एवं बचाव कार्य चलाया। उन्होंने बताया कि उक्त वाहन में कुल 6 व्यक्ति सवार थे। वाहन गांव कोटा डीमऊ से टमाटर तथा सवारियां लेकर सब्जी मंडी, विकासनगर की ओर जा रहा था। दुर्घटना के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई और अन्य 3 घायल हो गए हैं। मृतकों के शवों का पंचायत नामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी विकासनगर भिजवाया जा रहा है जबकि घायलों को चिकित्सा हेतु विकासनगर भेजा गया।
 
प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना में कल सिंह (60) पुत्र मदन सिंह, निवासी कोठा तारली, तहसील कालसी, राधा देवी (35) पत्नी मुकेश, निवासी कोटा डिमोऊ थाना कालसी और किशन सिंह (50) पुत्र हरिया, निवासी कोटा डिमऊ थाना कालसी की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि वाहन चालक गजेंद्र सिंह, मुकेश और संतराम चौहान घायल हुए हैं।
 
देहरादून के कालसी थाना क्षेत्र के कोटा दमोह गांव के पास से गुजर रही टमाटर से भरी एक यूटिलिटी वाहन के उपर एक बोल्डर गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
 
कालसी थानाध्यक्ष रवीन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि कालसी से करीब 22 किमी दूर यह हादसा हुआ है। ज्यादा बरसात होने पर पहाड़ों से मिट्टी खिसकती है और ऐसे पत्थर और बोल्डर और पत्थर नीचे गिरते हैं। सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत और बचाव कार्य चलाया गया। गाड़ी में कुल 6 लोग सवार थे। वाहन गांव कोटा डीमऊ से टमाटर और सवारियां लेकर विकासनगर सब्जी मंडी जा रहा था।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: राज्‍यपाल से मिले हेमंत सोरेन, पेश किया सरकार बनाने का दावा

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, सरकार ने सभी दलों से की यह अपील

अजित पवार बने विधायक दल के नेता, राकांपा की बैठक में हुआ फैसला

Uttarakhand : जनता के लिए खुलेगा ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना, देहरादून में हुई उच्चस्तरीय बैठक

अगला लेख
More