Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

दीवार पर चढ़कर लोग बांट रहे थे पर्चियां, वायरल हुए नकल का वीडियो

हरियाणा में नकलचियों की हिमाकत

हमें फॉलो करें haryana paper leak

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 7 मार्च 2024 (15:48 IST)
Haryana news in hindi : हरियाणा की बोर्ड परीक्षा में नकल कराने का सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो नूंह जिले के पिनगवां के आईकेएम पब्लिक स्कूल है। एग्साम सेंटर के बाहर दीवार पर चढ़कर पर्चियां पहुंचाई जा रही हैं। इन युवकों को जान का कोई खतरा नहीं है।
 
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा चल रही है। मंगलवार को 10वीं के फिजिकल एजुकेशन का पेपर था। परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही पेपर आउट हो गया। खिड़कियों पर लटककर नकल की पर्चियां छात्रों तक पहुंचाई गई।
 
इसी तरह नूंह जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टपकन-02 (बी-2) में बनाए गए एग्जाम सेंटर में शुक्रवार को 12वीं कक्षा के उर्दू का पेपर लीक हो गया। हालांकि पेपर लीक होने के 15 मिनट के अंदर ही स्कवायर्ड फ्लाइंग टीम ने मौके पर पहुंचकर पेपर आउट होने वाले छात्र को दबोच लिया।

आम आदमी पार्टी ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर घटना का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि भाजपा सरकारों में शिक्षा व्यवस्था का बनता मजाक‼️ हरियाणा में भाजपा सरकार के सरकारी स्कूलों में धड़ल्ले से नकल चल रही है। कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश में भी 12वीं परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। प्रधानमंत्री मोदी परीक्षा पर चर्चा का खूब ढोंग करते हैं लेकिन बीजेपी सरकारों में छात्रों के भविष्य के साथ लगातार होते खिलवाड़ पर एक शब्द नहीं बोलते।
 
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल का कहा कि इस एक मामले को छोड़कर राज्य में ऐसी कोई शिकायत नहीं है। मैंने चेयरमैन से बात की है और उन्होंने कहा है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ।
 
इधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने युवाओं से पेपर लीक के खिलाफ सख्‍त कानून बनाने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस करोड़ों युवाओं का भविष्य खराब होने से रोकेगी।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Air India की उड़ान में चालक दल के साथ महिला की बहस, दिल्ली हवाई अड्डे पर उतारा