बार-बार आऊंगा मध्यप्रदेश, दिक्कत हो तो रोककर दिखाए : हार्दिक पटेल

Webdunia
सोमवार, 19 फ़रवरी 2018 (16:12 IST)
भोपाल। पाटीदार नेता एवं नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने कहा कि वे मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में भी भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे। एक कार्यक्रम में शामिल होने आए हार्दिक ने यहां  कहा कि ‘मैं मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भी सक्रिय रहूंगा और भाजपा के खिलाफ प्रचार करूंगा।

उन्होंने कहा कि मैं मध्यप्रदेश में बार-बार आऊंगा। किसी को दिक्कत है तो रोककर दिखाए। हार्दिक ने बताया कि मेरा मध्यप्रदेश में आना किसी को पसंद न आए, तो न आए। लेकिन यहां पर आकर किसानों की भी बात करूंगा, रोजगार एवं युवाओं को अच्छी शिक्षा की भी बात करूंगा। भाजपा एवं इससे जुड़े संगठनों का नाम लिए बगैर हार्दिक ने कहा कि जो हिन्दू एवं मुसलमान की राजनीति करते हैं। देश को तोड़ने की बात करते हैं। उसे वे लोग जातिवाद नहीं कहते। उसे वे लोग राष्ट्रवाद कहते हैं।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि मामा (चौहान) बड़ी-बड़ी बातें करने में माहिर हैं। यह मामा लेने वाला है, कुछ देने वाले नहीं है। हार्दिक ने कहा कि मध्यप्रदेश में चुपचाप भ्रष्टाचार चलता है। प्रदेश के अंदर किसानों पर पिछले साल मंदसौर गोलीकांड हुआ और बड़े पैमाने पर व्यापमं घोटाला हुआ।

उन्होंने कहा कि मैं मध्यप्रदेश में मुख्य रूप से व्यापमं घोटाला, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने एवं उच्चतम न्यायालय की सिफारिश के बाद भी 27 प्रतिशत ओबीसी का आरक्षण क्यों नहीं हो रहा है। इन तीन मुद्दों पर मैं बार-बार बात करता रहूंगा। हार्दिक ने कहा कि मैं यहां चुनावी राजनीति नहीं कर रहा हूं। मैं अभी 24 साल का हूं और चुनाव नहीं लड़ सकता।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं हिन्दुस्तानी से मिल रहा हूं। आतंकवादी से नहीं मिल रहा हूं। एक सवाल पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नीरव मोदी एवं विजय माल्या जिस तरह भाग गए, उससे लगता है कि भाजपा का कालाधन लाकर प्रत्येक भारतीय को 15 लाख रूपए देने की वादा तो दूर। अब लोगों को अपने खाते से देने पड़ेंगे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, अयोध्या में हाईअलर्ट

अगला लेख
More