गाजियाबाद। उत्तरप्रदेश में गाजियाबाद के मुरादनगर में रविवार को श्मशान घाट परिसर की छत गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए।
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आज तड़के से हो रही तेज बारिश के कारण मुरादनगर में बंबामार्ग पर स्थित श्मशान घाट परिसर की छत और दीवार गिर गई हैं।
घटना के समय श्मशान घाट पर अंत्येष्टि हो रही थी, इस कारण वहां एकत्र करीब 40 से अधिक लोग मलबे में दब गए। उन्होंने कहा कि घटना में 18 लोगों की मौत हो गई है और 28 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है। मलबे से कई लोगों को निकाल लिया गया है। दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर में छत गिरने की घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
2-2 लाख रुपए की सहायता राशि : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि घटना से प्रभावित व्यक्तियों को हरसंभव मदद पहुंचाई जाए तथा हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपए की अर्थिक सहायता के देने निर्देश दिए हैं।
दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई : मंडल आयुक्त, मेरठ अनीता सी मेश्राम ने बताया कि अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है जबकि 38 लोगों को बचा लिया गया है। हमने जांच शुरू कर दी है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।