गहलोत सरकार ने की 31513 पदों पर नियुक्तियां, 28601 पदों के लिए परीक्षा परिणाम जारी

Webdunia
बुधवार, 22 जनवरी 2020 (15:28 IST)
जयपुर। राजस्थान की मौजूदा गहलोत सरकार ने अपने लगभग एक साल के कार्यकाल में अब तक 31,513 पदों पर नियुक्तियां की हैं तथा 28,601 पदों के लिए परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार की रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ एक समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर प्रक्रियाधीन भर्तियों की स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों से कहा कि वे सभी विभागों में रिक्त पदों के लिए लंबित भर्तियों को जल्द से जल्द पूरा करें।

बैठक में प्रमुख शासन सचिव (कार्मिक) रोली सिंह ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अब तक 31,513 पदों पर नियुक्तियां की गई हैं तथा 28,601 पदों के लिए परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं। इस पर गहलोत ने कहा कि जिन भर्ती परीक्षाओं के परिणाम घोषित हो चुके हैं, उनके संबंध में चयन प्रक्रिया जल्द पूरी कर अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (चिकित्सा) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि एएनएम के 5,602 पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन कर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। शीघ्र ही जीएनएम के 6,557 पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची भी जारी कर दी जाएगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव (प्रशासनिक सुधार) आर. वेंकटेश्वरन ने बताया कि एलडीसी भर्ती 2018 के सफल 12,456 अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में विभिन्न विभागों में 37,503 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए जा चुके हैं तथा 22,840 पदों के लिए शीघ्र विज्ञापन जारी किए जाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग में 33,000 शिक्षकों की भर्ती के लिए रीट परीक्षा आयोजित करने के लिए दिशा-निर्देश तैयार किए जा रहे हैं।

गहलोत ने कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और सभी भर्तियों को तय समय में पूरा करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए वे स्वयं लंबित भर्तियों की प्रगति की समीक्षा के लिए हर माह बैठक करेंगे।

न्होंने कहा कि भर्तियों के लिए संबंधित विभाग, कार्मिक विभाग और राजस्थान लोकसेवा आयोग तथा कर्मचारी चयन बोर्ड आपस में समन्वय कर जल्द से जल्द चयन और नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: विमान में बम की झूठी धमकी, एक गिरफ्तार

बहराइच हिंसा में UP पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य साजिशकर्ता 5 साथियों के साथ गिरफ्तार

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

अगला लेख
More