हिसार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' मुहिम को आगे बढ़ाते हुए हिसार जिले के चंदन नगर गांव की पंचायत ने बेटियों की शादी में कई तरह की मदद दिए जाने का फैसला लिया है। पंचायत ने बेटियों की शादी में पानी के टैंकर मुफ्त उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।
सरपंच सतेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंचायत ने फैसला लिया है कि गांव में किसी की भी बेटी की शादी पर ग्राम पंचायत की ओर से निशुल्क पानी का टैंकर मुहैया कराया जाएगा। इसके अलावा हलवाई के काम में उपयोग होने वाला सामान व कुर्सियां आदि नाममात्र किराए पर मुहैया कराए जाएंगे।
सरपंच ने बताया कि गांव में शादी के समय कई मौकों पर हजारों लीटर पानी की जरूरत पड़ती है जो पेयजल सप्लाई से नहीं मिल पाती है। ऐसे में पानी पर भी काफी पैसा शादी के दौरान खर्च करना पड़ता है। पंचायत ने बेटियों की शादी में पानी के टैंकर मुफ्त उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। (वार्ता)