देवेगौड़ा की पोते प्रज्वल रेवन्ना को चेतावनी, धैर्य की परीक्षा मत लो, जहां भी हो जल्दी लौटो

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 23 मई 2024 (18:54 IST)
Prajwal Revanna News in hindi : जनता दल (S) के संरक्षक एचडी देवेगौड़ा (HD Deve Gowda) ने अपने पोते और सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए शनिवार को कहा कि यदि वह दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने पोते को भी चेतावनी देते हुए कहा कि धैर्य की परीक्षा मत लो, जहां भी जल्दी लौटो।
 
हालांकि शनिवार को जीवन के 92 वर्ष पूरे करने वाले देवेगौड़ा ने कहा कि उनके बेटे और जद (एस) विधायक एचडी रेवन्ना के खिलाफ मामले ‘गढ़े गए’ हैं, लेकिन उन्होंने आगे टिप्पणी करने से परहेज किया क्योंकि मामला अदालत में विचाराधीन है। रेवन्ना एक महिला के यौन उत्पीड़न और अपहरण के आरोपों का सामना कर रहे हैं।
 
हाल ही में गौड़ा ने अपना जन्मदिन नहीं मनाने के फैसले की घोषणा की थी और शुभचिंतकों और पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया था कि वे जहां भी हैं, वहीं से उन्हें शुभकामनाएं दें।
ALSO READ: AIIMS Rishikesh की छठवीं मंजिल के वार्ड में पहुंची पुलिस की गाड़ी, मरीज हैरान, आखिर ऐसा क्‍या हुआ?
देवेगौड़ा ने कहा कि मैं रेवन्ना के संबंध में अदालत में चल रही चीजों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। प्रज्वल रेवन्ना विदेश गए हैं, इस संबंध में कुमारस्वामी (गौड़ा के दूसरे बेटे और जद (एस) की राज्य इकाई के प्रमुख) ने हमारे परिवार की ओर से कहा है कि देश के कानून के मुताबिक कार्रवाई करना सरकार का कर्तव्य है।
 
पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि इस (यौन शोषण के मामले) से कई लोग जुड़े हुए हैं, मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता। कुमारस्वामी ने कहा है कि जो लोग भी इस मामले में शामिल हैं, उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रभावित महिलाओं को न्याय और मुआवजा मिलना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि प्रज्वल के खिलाफ कार्रवाई पर हमें कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन लोगों को रेवन्ना के खिलाफ लगाए गए आरोपों के बारे में (तथ्यों का) पता चल गया है कि मामला कैसे गढ़ा गया है।
कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद प्रज्वल (33) महिलाओं के यौन उत्पीड़न के कई मामलों का सामना कर रहे हैं। वह इस लोकसभा चुनाव में भी हासन सीट से भाजपा-जनता दल (एस) के संयुक्त उम्मीदवार हैं जहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ था।
 
प्रज्वल कथित तौर पर 27 अप्रैल को जर्मनी रवाना हुए और अब भी फरार हैं। उनको वापस लाने के प्रयास के तहत प्रज्वल के खिलाफ ‘इंटरपोल ब्लू कॉर्नर’ नोटिस जारी किया गया है। यह पूछे जाने पर कि क्या यह उनके परिवार को राजनीतिक रूप से बदनाम करने की साजिश थी, गौड़ा ने कहा, ‘‘यह सच है... जो कुछ भी हुआ है, उसमें कई लोग शामिल हैं, मैं नाम नहीं लूंगा। कुमारस्वामी इस पर बताएंगे कि क्या कार्रवाई करनी है।’’
 
भाजपा नेता और वकील जी देवराजे गौड़ा ने आरोप लगाया था कि प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े आपत्तिजनक वीडियो वाले पेन ड्राइव के प्रसार के पीछे उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार हैं। देवराजे के आरोप के बारे में पूछने पर एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि कुमारस्वामी इन सबका जवाब देंगे। देवेगौड़ा ने अपने घर के पास डेरा डाले मीडियाकर्मियों से वहां से चले जाने का अनुरोध किया। भाषा

सम्बंधित जानकारी

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, अयोध्या में हाईअलर्ट

अगला लेख
More