नंदन कानन एक्सप्रेस पर हुई गोलीबारी : अधिकारियों ने बताया कि भद्रक जिले के चरंपा स्टेशन के निकट नंदन कानन एक्सप्रेस पर हुई इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने नंदन कानन एक्सप्रेस को अपनी निगरानी में सुरक्षित पुरी तक पहुंचाया। साथ ही कहा कि मामले की जांच अब जीआरपी कर रही है।
ALSO READ: ट्रेन टिकट की एडवांस बुकिंग नियमों में बदलाव, 60 दिन पहले बुक करा सकेंगे टिकट
सूत्रों ने बताया कि ट्रेन सुबह 9.25 बजे भद्रक स्टेशन से रवाना हुई और इसके 5 मिनट बाद कथित गोलीबारी हुई। जीआरपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कथित गोलीबारी में शामिल लोगों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं, हालांकि गोलीबारी का मकसद और लक्ष्य अभी पता नहीं चल पाया है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta