Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में रबर फैक्ट्री में भीषण आग, एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर आग बुझाने में जुटे

हमें फॉलो करें दिल्ली में रबर फैक्ट्री में भीषण आग, एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर आग बुझाने में जुटे
नई दिल्ली , बुधवार, 30 मई 2018 (08:34 IST)
नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में मंगलवार को एक रबर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  
 
दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना को लेकर करीब छह बजे फोन आया और आग पर काबू पाने के लिए 35 दमकल गाड़ियों को फैक्ट्री भेजा गया। एयरफोर्स के 3 हेलीकॉप्टरों को भी आग बुझाने के काम में लगाया गया है। 
 
दिल्‍ली के सबसे बड़े मॉल में से एक सेलेक्‍स सिटी के पास लगी इस आग को बुझाने के प्रयास अब भी जारी है। बताया जा रहा है कि आग पहले एक ट्रक में लगी जो फैलकर पास ही के रबर गोदाम में जा लगी। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। 

एयरफोर्स के इस हेलीकॉप्टर में यह एक विशेष बाल्टी है जिसे 'बांबी बकेट' कहा जाता है और इसमें भरे पानी को हवा में ऊपर से आग वाली जगह पर डाला जाता है। यह एक विशेष प्रकार की विशाल चौकोर बाल्टी होती है जो हेलीकॉप्टर से एक केबल से नीचे लटकाई जाती है और इसकी तली में एक वाल्व होती है जिसके जरिए विमानकर्मी आग वाली जगह पर पानी का छिड़काव करते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, लगातार 16 दिन से बढ़ रहे थे दाम