सेक्स CD कांड में कर्नाटक के पूर्व मंत्री रमेश जारकिहोली के खिलाफ FIR

Webdunia
शुक्रवार, 26 मार्च 2021 (18:55 IST)
बेंगलुरु। भाजपा नेता और कर्नाटक के पूर्व मंत्री रमेश जारकिहोली के खिलाफ एक वकील ने शुक्रवार को पीड़ित महिला की तरफ एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई है। पूर्व मंत्री के खिलाफ आईपीसी की धारा 67 ए तथा आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
 
यह शिकायत महिला की तरफ से एडवोकेट केएम जगदीश ने दर्ज करवाई है। इससे पहले सेक्स स्कैंडल मामले की जांच में उस समय एक नया मोड़ आ गया था जब कथित वीडियो में नजर आने वाली महिला ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने वकील के माध्यम से कर्नाटक के पूर्व मंत्री रमेश जारकिहोली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगी। इस मामले में भाजपा नेता रमेश जारकिहोली कथित तौर पर शामिल बताए जाते हैं।
ALSO READ: कर्नाटक CD कांड में बड़ा खुलासा, हैकर को ट्रांसफर हुए 20 लाख, 6 और मंत्री डरे
शुक्रवार को जारी एक वीडियो बयान में महिला ने कहा कि उसे राज्य के लोगों के आशीर्वाद और राजनीतिक दलों और संगठनों के नेताओं से मिले समर्थन के कारण शिकायत दर्ज करने का साहस मिला है।
 
महिला ने अपने तीसरे वीडियो बयान में कहा कि मुझ पर कर्नाटक के लोगों का आशीर्वाद है। राजनीतिक दलों के नेता और संगठन मेरा समर्थन कर रहे हैं। पिछले 24 दिनों से मैं अपनी जान के खतरे की आशंका के साथ जी रही थी, लेकिन अब मुझे साहस ‍मिला है। उस साहस के साथ मुझे जो समर्थन मिला है, उसके कारण मैं आज अपने वकील जगदीश के जरिये रमेश जारकिहोली के खिलाफ शिकायत दर्ज करा रही हूं।
महिला का दूसरा वीडिया बृहस्पतिवार को सामने आया था जिसमें उसने सेक्स कांड की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) की विश्वसनीयता को लेकर संदेह जाहिर किया था और अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की थी।
 
उसने नेता विपक्ष सिद्धारमैया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, कांग्रेस के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार और महिला संगठनों से भी उसके माता-पिता को सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया था। गृहमंत्री बसावराज बोम्मई ने कहा कि महिला के शिकायत करने के बाद, एसआईटी कानूनी रूप से इसकी जांच करेगी और आगे की कार्रवाई करेगी।
 
उन्होंने कहा कि महिला के अनुरोध पर उसे और उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। महिला ने कहा कि मैं सक्षम हूं ... तनाव मत लो, मैंने कोई तनाव नहीं लिया है। मैं इसके लिए तैयार हूं।
 

सम्बंधित जानकारी

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

इजराइल का लेबनान पर बड़ा हमला, हिजबुल्ला का टॉप कमांडर इब्राहिम अकील ढेर

TTD का बड़ा बयान, तिरुपति के लड्डू प्रसादम की पवित्रता बहाल

Petrol Diesel Prices: Crude oil के दाम फिर बढ़े, जानें क्या हैं देश में पेट्रोल डीजल के भाव

भुवनेश्वर में मानवता शर्मसार, कैप्टन की मंगेतर पर लॉकअप में हुए अत्याचारों की खौफनाक कहानी

राजस्थान में अगले 2 हफ्ते कई स्थानों पर बारिश की संभावना

अगला लेख
More