जरा सी चूक, और हो गई महिला डॉक्टर की मौत...

अवनीश कुमार
मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017 (19:31 IST)
उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना कल्याणपुर के अंतर्गत एक निजी हॉस्पिटल में इलाज कराने पहुंची महिला डॉक्टर की गलत इंजेक्शन लगा देने से अस्पताल में मौत हो गई। जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को मिली उन्होंने अस्पताल में हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मामले को शांत कराया और अस्पताल के मालिक को थाने ले आई।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कन्नौज निवासी महिला डॉक्टर ज्योति राठौर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शारदा नगर में अनुराग हास्पिटल में अपना इलाज कराने आई थी। सैफई मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरी की पढ़ाई करने के बाद ज्योति दिल्ली में रहकर पीजी की तैयारी कर रही थी। उनका एक छोटा-सा ऑपरेशन होना था, जिसके लिए उन्हें अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने एक इंजेक्शन दिया। इंजेक्शन का रिएक्शन हो गया और ऑपरेशन से पहले ही स्वाति राठौर की मौत हो गई।
 
ज्योति की मौत की खबर जैसे ही अस्पताल में मौजूद परिजनों को मिली तो उन्होंने जमकर हंगामा किया। वे डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगा रहे थे। मौके पर थाना कल्याणपुर के इंस्पेक्टर ने पहुंचकर मामले को शांत कराया और परिजन द्वारा अस्पताल मालिक पर लगाए जा रहे आरोपों के आधार पर अस्पताल के मालिक को थाने ले गए।
 
दूसरी ओर मृतक के परिजन पुलिस से मांग कर रहे हैं कि डॉक्टरों का पैनल बनाकर पुलिस व जिला प्रशासन अपनी देखरेख में पोस्टमार्टम करवाए ताकि सच सामने आए। भाई विकास राठौर ने बताया कि दीदी को भगंदर की शिकायत थी, जिसको लेकर उनका इलाज चल रहा था और उनका ऑपरेशन किया जाना था। ऑपरेशन थिएटर में ले जाने के बाद उन्हें एनेस्थीसिया का इंजेक्शन दिया गया, लेकिन इंजेक्शन किसी अन्य स्पेशलिस्ट डॉक्टर को बिना बुलाए खुद वहां पर मौजूद डॉक्टर ने लगा दिया और इंजेक्शन लगते ही उसका रिएक्शन होने लगा, जिससे दीदी की हालत खराब हो गई और थोड़ी देर बाद ही उनकी मृत्यु हो गई।
 
थाना कल्याणपुर के कोतवाल ने बताया कि किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ नहीं हुई है और मामला शांत करा लिया गया है। परिजनों के आरोप के आधार पर अस्पताल संचालक को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, अयोध्या में हाईअलर्ट

अगला लेख
More