Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

एक फोन कॉल और 65 हजार का फटका...

हमें फॉलो करें एक फोन कॉल और 65 हजार का फटका...
, बुधवार, 3 जनवरी 2018 (19:55 IST)
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में वियोलियूगंज थाना के अंतर्गत एक झूठी फोन कॉल से एक व्यक्ति से 65 हजार रुपए ठग लिए गए।
 
 
पुलिस उपअधीक्षक (डीएसपी) सौम्या समवाशिवन ने बताया कि भरल गांव (कांगड़ा) के रघुनंदन शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
 
शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शिमला के सोगी में एक कंपनी में काम करता है। उसने बताया कि उसे एक फोन काल आई कि उसका मित्र गंभीर दुर्घटनाग्रस्त है और उसे पैसों की जरूरत है जिस पर उसने बताए बैंक खाते में 65 हजार रुपए जमा करा दिए।
 
 
उसके बाद जब उसने दोस्त को फोन करके पूछा तो उसने कोई दुर्घटना होने से इंकार किया और कहा कि वह ठीक है। डीएसपी ने बताया कि रघुनंदन की शिकायत पर संबधित कस्बे के थाना पश्चिम में अज्ञात फोन कॉलर के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एएसआई प्रतापसिंह मामले की जांच कर रहे हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'महाराष्ट्र बंद' के दौरान मुंबई, ठाणे और पुणे में हिंसक प्रदर्शन...