Maharashtra में आयुध कारखाने में विस्फोट, एक कर्मचारी की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 27 जनवरी 2024 (18:49 IST)
Explosion in ordnance factory in Bhandara Maharashtra : महाराष्ट्र के भंडारा जिले में स्थित आयुध निर्माणी, भंडारा परिसर में शनिवार सुबह हुए एक विस्फोट में एक कर्मचारी की मौत हो गई। कारखाने के अधिकारियों ने विस्फोट के कारणों की जांच के लिए तीन सदस्‍यीय जांच समिति का गठन करके तत्परता दिखाई है, क्योंकि घटना की परिस्थितियां स्पष्ट नहीं हैं।
 
अधिकारियों ने दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। यह घटना भंडारा शहर के बाहरी इलाके जवाहरनगर में कारखाना स्थल पर हुई। पीड़ित की पहचान 52 वर्षीय अविनाश मेश्राम के रूप में हुई। जब विस्फोट हुआ तब वह ड्यूटी पर था।
 
पीड़ित को तुरंत कारखाने से अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि कारखाने के अधिकारियों ने विस्फोट के कारणों की जांच के लिए तीन सदस्‍यीय जांच समिति का गठन करके तत्परता दिखाई है, क्योंकि घटना की परिस्थितियां स्पष्ट नहीं हैं।
 
कारखाने के प्रवक्ता के अनुसार, विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के विभागों के कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा कि मेश्राम बेसुध पड़ा हुआ है। अधिकारियों ने मृत कर्मचारी के परिवार को मुआवजा और पेंशन देने के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
ALSO READ: जम्मू में LOC के पास ड्रोन से गिराए बक्से से हथियार एवं विस्फोटक बरामद
भंडारा जिले के पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी ने कहा कि जब मेश्राम विस्फोट करने के लिए इस्तेमाल होने वाले कुछ तार बना रहा था, तभी फैक्टरी परिसर में स्थित भवन में यह दुर्घटना हुई। जवाहरनगर पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक सुधीर बोरकुटे ने कहा कि मृतक गोंदिया जिले का रहने वाला था। उन्होंने कहा, अब तक मिली जानकारी के आधार पर इस संबंध में दुर्घटनावश मौत होने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ALSO READ: Maharashtra: दवा कंपनी में विस्फोट के बाद लगी आग, 4 की मौत व 7 घायल
जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर ने कहा कि औद्योगिक सुरक्षा और स्वास्थ्य निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी विस्फोट स्थल का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रकाश आंबेडकर का सनसनीखेज दावा, CM रहते दाऊद से मिले थे शरद पवार

सलमान से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी, मुंबई पुलिस को मिला संदेश

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, मैं PM नरेन्द्र मोदी का आभारी हूं

भारत में 23 करोड़ से ज्यादा लोग घोर गरीब, UNDP की रिपोर्ट में खुलासा

हरियाणा के सभी मंत्री करोड़पति, नहीं है कोई आपराधिक मामला

सभी देखें

नवीनतम

CG पुलिस को मिला राष्ट्रपति का पुलिस ध्वज सम्मान, सीएम साय ने दी बधाई

क्या गारंटी है कि प्रियंका गांधी जीतती हैं तो वायनाड में ही रहेंगी?

bomb threats: शनिवार को मिली 20 से अधिक उड़ानों में बम होने की धमकी, पुलिस जुटी जांच में

छत्तीसगढ़ में बारूदी सुरंग में विस्फोट, आईटीबीपी के 2 जवान घायल

बिश्नोई समाज की मांग, सलमान माफी मांगें, पिता सलीम बोले- किससे मांगें माफी

अगला लेख
More