UP : बरेली में बड़ा हादसा, पटाखा फैक्‍टरी में विस्‍फोट, 3 लोगों की मौत, कई अन्‍य घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 2 अक्टूबर 2024 (19:44 IST)
Explosion in firecracker factory : उत्तर प्रदेश के बरेली में आज बड़ा हादसा में हो गया। यहां एक पटाखा फैक्टरी में धमाका हो गया। धमाके से आसपास के करीब 5 मकान भरभराकर गिर गए, जिससे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। खबरों के अनुसार, कई और लोगों के मलबे में दबे होने और मृतकों की संख्‍या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। 
 
खबरों के अनुसार, प्रदेश के बरेली के सिरौली स्थित कल्याणपुर गांव की एक पटाखा फैक्टरी में देर शाम में धमाका हो गया। धमाके से फैक्टरी के आसपास के करीब 5 मकान भरभराकर गिर पड़े, जिससे मलबे में दबकर 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है, जबकि मृतकों की संख्‍या भी बढ़ सकती है। विस्फोट से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। 
ALSO READ: UP: बरेली में बहन पर की अश्लील टिप्पणी का विरोध करने के कारण भाई की हत्या
इस हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई है जबकि कई अन्‍य घायल हुए हैं। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज 2 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। खबरों के अनुसार, यहां एक मकान में बिना लाइसेंस पटाखे बनाने का काम चल रहा था। अचानक से यहां विस्फोट हो गया।
 
मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा है। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
ALSO READ: बरेली का सीरियल किलर गिरफ्तार, आरोपी ने दिया चौंकाने वाला बयान
पुलिस महानिरीक्षक (बरेली रेंज) राकेश सिंह के मुताबिक, बरेली जिले के सिरौली क्षेत्र में पटाखे बनाने वाली एक इकाई में विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। फैक्टरी के संचालक की पहचान नासिर के रूप में हुई है। बताया जाता है कि उसके पास लाइसेंस था। लाइसेंस के विवरण की जांच की जा रही है।

एसएसपी अनुराग आर्य के मुताबिक, प्रारंभिक जांच के अनुसार पता चला है कि नासिर के पास किसी अन्य स्थान का लाइसेंस था और जिस घर में विस्फोट हुआ, वह उसकी ससुराल वालों का है। आर्य ने विस्फोट के लिए किसी अन्य विस्फोटक सामग्री की मौजूदगी की आशंका से इनकार करते हुए कहा, हमने घटनास्थल से फूटे हुए पटाखे बरामद किए हैं। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि विस्फोट उन्हीं के कारण हुआ।
अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है और मामले में शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमे अभी भी घटनास्थल पर हैं और मलबे के नीचे कोई दबा हुआ न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए बचाव कार्य कर रही हैं।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार का निर्देश दिया।
 
गौरतलब है है कि अभी 15 दिन पहले ही फिरोजाबाद जिले में अवैध पटाखा फैक्टरी में धमाका होने से एक महिला, दो बच्चों समेत कुल 5 लोगों की जान चली गई थी। हादसे में दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

सभी देखें

नवीनतम

Weather Updates: दिल्ली में ठंडी हवाओं और कोहरे से बढ़ी सर्दी, UP में कोहरे से 2 लोगों की मौत

चुनावी रैली के बाद राहुल गांधी ने पिया गन्ने का रस, महिलाओं से की बात

TDS से बचने के लिए कब भरना होता है फॉर्म 15H और फॉर्म 15G

महिला मतदाताओं पर बड़ा खर्च कर रहे हैं राजनीतिक दल

LIVE: दिल्ली NCR में प्रदूषण की स्थिति गंभीर, ग्रेप 3 की पाबंदियां लागू

अगला लेख
More