राजौरी जिले के थन्नामंडी में मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर, 2 सैनिक शहीद

सुरेश एस डुग्गर
गुरुवार, 19 अगस्त 2021 (16:15 IST)
जम्मू। एलओसी से सटे राजौरी जिले के थन्नामंडी इलाके में सेना को एक आतंकी को मार गिरो की खातिर अपने 2 जवानों की शहादत देनी पड़ी है। समाचार भिजवाए जाने तक 2 से 3 आतंकियों से मुठभेड़ जारी थी। इस बीच एलओसी के कई अन्य इलाकों में संदिग्ध देखे जाने के बाद कई इलाकों में तलाशी अभियान छेड़ा गया है। एक स्थान पर वीडीसी ने गोलियां भी बरसाई हैं।

ALSO READ: DTC बसों के रखखाव में भ्रष्टाचार, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने की CBI जांच की सिफारिश
 
थन्नामंडी सेक्टर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच सुबह से जारी मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। हालांकि इस आप्रेशन में सेना के जूनियर कमीशन आफिसर (जेसीओ) समेत 2 जवान भी शहीद हो गए। मुठभेड़ अभी भी जारी है और एलओसी से सटे इन जंगलों में 2 से 3 आतंकियों के देखे जाने की सूचना है। फिलहाल आतंकवादियों को घेरने का प्रयास किया जा रहा है।

ALSO READ: CM योगी ने साधा विपक्ष पर निशाना, कुछ लोग बेशर्मी से तालिबान का कर रहे हैं समर्थन
 
लोगों की सूचना के बाद पुलिस व सेना द्वारा थन्नामंडी सेक्टर के करयोट कलास इलाके में चलाए गए सर्च आप्रेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान सेना का एक जेसीओ व एक अन्य जवान घायल हो गए।

आतंकवादियों की गोलीबारी का जवाब देने के साथ जवानों ने घायल दोनों जवानों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया परंतु दोनों ने इलाज के दौरान जख्मों का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया। अभी भी दोनों ओर से रुक-रुककर गोलीबारी का सिलसिला जारी है। दोपहर बाद सेना एक आतंकी को मार गिराने में सफल रही।

ALSO READ: राष्ट्रपति कोविंद का सेना के अस्पताल में मोतियाबिंद का हुआ ऑपरेशन
 
इससे पहले थानामंडी क्षेत्र में 6 अगस्त को 2 आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली थी। आतंकियों का एक समूह दक्षिण कश्मीर से राजौरी पहुंचा था। खुफिया इनपुट है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा आईईडी लगाकर जम्मू संभाग में हमले की योजना बना रहे हैं। जिसमें धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की साजिश है। सूत्रों का कहना है कि ड्रोन द्वारा आईईडी गिराए जाने की घटनाओं से पता चलता है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन जम्मू में धार्मिक स्थलों के पास भीड़-भाड़ वाली जगहों पर विस्फोटक लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

ALSO READ: अफगानिस्तान: अमेरिका के जाने से चीन के लिए छिपे हैं अवसर
 
इस बीच, पुंछ जिले में एलओसी से सटे कई गांवों में संदिग्ध देखे जाने के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सेना और पुलिस के जवानों ने पूरे इलाके को खंगालना शुरू कर दिया है। जिले के गांव कनौइयां के वीडीसी सदस्य सुमित कुमार ने बीती रात संदिग्धों को देखा। जिन्हें रोकने के लिए आवाज दी। इस दौरान संदिग्ध भागने की कोशिश करने लगे। इसके बाद सुमित कुमार ने संदिग्धों पर फायरिंग की और इसकी जानकारी पुलिस को दी। फायरिंग की आवाज सुनकर गांव के लोग भी एकत्र हो गए। 
 
सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसओजी के साथ अन्य सुरक्षाबलों के जवान गांव पहुंचे। उन्होंने लोगों से पूछताछ करने के बाद तलाशी अभियान चलाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हुलिए के आधार पर जांच की जा रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

One Nation One Election : पूर्व CEC कुरैशी ने बताईं एक देश एक चुनाव की खूबियां और खामियां

महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किसको मिलीं कितनी सीटें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

आतिशी 21 सितंबर को लेंगी CM पद की शपथ, 5 मंत्री भी लेंगे शपथ

अगला लेख
More