कोलकाता। फिल्मकार आशीष अविकुंठक ने दावा किया कि धोती पहनने की वजह से उनको एक मॉल के भीतर जाने से रोक दिया गया।
अपने एक फेसबुक पोस्ट में फिल्म निर्देशक ने कहा, 'कोलकाता के नव-औपनिवेशिक क्लबों में प्रवेश की मनाही में कुछ भी नया नहीं है। परंतु आज मुझे मॉल में जाने से रोका गया क्योंकि मैंने धोती पहन रखी थी। सवाल किए जाने पर मुझे बताया गया कि सुरक्षा कारणों से लुंगी और धोती में प्रवेश से रोका गया। अंत में मुझे अंदर जाने की अनुमति दे दी गई क्योंकि मैं अंग्रेजी में दलील दे सका।'
इस बारे में संपर्क किए जाने पर अविकुंठक ने कहा, 'मुझे इस घटना के बारे में क्या कहना है? कृपया मेरे फेसबुक पोस्ट को देखिए जहां पूरे घटनाक्रम का उल्लेख किया गया है।'
मॉल प्रशासन ने इस आरोप से इनकार किया और कहा कि गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उनसे इंतजार करने के लिए कहा तथा फिर सुपरवाइजर की राय लेने गए। बाद में उन्हें अंदर जाने दिया गया। (भाषा)
चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया