Delhi Pollution : दिल्ली में बढ़ी CNG और BS-6 वाहनों की मांग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 21 नवंबर 2024 (22:37 IST)
Delhi News : दिल्ली में चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्ययोजना (GRAP) के चौथे चरण के तहत बीएस-3 और बीएस-4 डीजल वाहनों के इस्तेमाल पर लगी रोक के कारण खासकर शादी संबंधी व्यवसाय से जुड़े लोगों को यात्रा और सामान ढुलाई में परेशानी हो रही है। अर्टिगा, इनोवा जैसी कारों और ट्रैवलर बसों समेत ​​बीएस-6 और सीएनजी वाहनों की मांग तेजी से बढ़ी है।
 
रविवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचने के बाद केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जीआरएपी के चौथे चरण के तहत उपाय लागू किए। सोमवार सुबह आठ बजे लागू पाबंदियों का उद्देश्य पुराने डीजल वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर अंकुश लगाना है। हालांकि इस कदम के अनपेक्षित परिणाम सामने आए हैं।
ALSO READ: Delhi Pollution : केंद्रीय कर्मचारियों की ऑफिस टाइमिंग बदली, प्रदूषण के चलते नई एडवाइजरी जारी
ट्रैवल एजेंसियों के अनुसार अर्टिगा, इनोवा जैसी कारों और ट्रैवलर बसों समेत ​​बीएस-6 और सीएनजी वाहनों की मांग तेजी से बढ़ी है। एक ट्रैवल एजेंसी के मालिक सेवक तुअर ने कहा, शादी के सीजन में दबाव बढ़ गया है। कई वाहन महीनों पहले बुक किए गए थे और अचानक प्रतिबंध लगने से हमें वाहनों का इंतजाम करने में परेशानी हो रही है।
 
उन्होंने कहा, हम नए वाहनों, पेट्रोल, सीएनजी और बीएस-6 अनुरूप वाहनों की व्यवस्था करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और शादियों व परिवहन की जरूरतें काफी प्रभावित हो रही हैं। एक अन्य ट्रैवल एजेंसी के मालिक आर्यन सिन्हा ने भी बढ़ती चुनौतियों का जिक्र किया।
ALSO READ: अब Delhi-NCR में भी बिकेंगे नंदिनी के ये उत्‍पाद
उन्होंने कहा, हमारे पास अमृतसर जैसी नजदीकी यात्राओं के लिए वाहन उपलब्ध हैं, लेकिन मनाली, मसूरी और ऋषिकेश जैसे गंतव्यों के साथ-साथ शादियों के लिए वाहन बुक करने वाले परिवारों को परेशानी हो रही है। सिन्हा के अनुसार, शादियों की बुकिंग की खातिर अक्सर कई दिनों के लिए 10 से 15 वाहनों की आवश्यकता होती है।
ALSO READ: Delhi Excise Policy : अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से HC का इनकार, ED से मांगा जवाब
उन्होंने कहा कि इस मांग को पूरा करना चुनौतीपूर्ण है क्योंकि अब उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि वाहन आवश्यक मानकों को पूरा करते हों। उन्होंने कहा, 2020 के बाद सड़कों पर आईं सीएनजी बसों, ट्रैवलर बसों और बीएस-6 वाहनों की मांग बढ़ गई है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

विजयपुर में हार के बाद छलका रामनिवास रावत का दर्द, कहा बढ़ते कद से कुछ लोगों ने भाजपा कार्यकर्ताओं का बरगलाया

कश्मीर में आतंकी हमलों में आई तेजी, पर्यटन से जुड़े लोगों को सता रही रोजी-रोटी की चिंता

LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र की रणनीति के लिए कांग्रेस की बैठक

Noida: युवती का अश्लील वीडियो बना सोशल मीडिया पर डाला, मुकदमा दर्ज

UP: पिता ने जुड़वां बच्चियों को जहर देकर मारने के बाद फांसी लगाकर की खुदकुशी

अगला लेख
More