Delhi Air Pollution : प्रदूषण के चलते DU ने 13 से 19 नवंबर तक घोषित किया अवकाश

Webdunia
शुक्रवार, 10 नवंबर 2023 (21:10 IST)
Delhi Air Pollution : दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के मद्देनजर 13-19 नवंबर तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। अधिसूचना के मुताबिक विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों और संस्थानों को शीतकालीन अवकाश घोषित करने के लिए कहा गया है।
 
डीयू की ओर से शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। दिल्ली विश्वविद्यालय में शीतकालीन अवकाश आमतौर पर दिसंबर में होता है, लेकिन दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति के कारण लागू की गई क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के नियमों के मद्देनजर शीतकालीन अवकाश को निर्धारित समय से पहले घोषित किया गया है।
 
अधिसूचना के मुताबिक विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों और संस्थानों को शीतकालीन अवकाश घोषित करने के लिए कहा गया है। डीयू ने गुरुवार को जारी एक अधिसूचना में कहा, दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ने और वायु गुणवत्ता के गंभीर होने जैसी पर्यावरण संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए लागू की गई क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के नियमों के मद्देनजर विश्वविद्यालय और उसके कॉलेजों के लिए 13 से 19 नवंबर तक शीतकालीन अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया गया है। 
 
विश्वविद्यालय ने अपने स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षाओं की तिथि को भी संशोधित किया है जो क्रमशः 20 दिसंबर और आठ जनवरी से शुरू होंगी। डीयू के एक अधिकारी ने कहा कि इन पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा। हालांकि मुक्त शिक्षा विद्यालय (एसओएल) के छात्रों के लिए परीक्षा की तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
 
इससे पहले, स्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 13 दिसंबर को निर्धारित की गई थीं, जबकि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं एक जनवरी से आयोजित होने वाली थीं। अधिकारी ने कहा कि यह परीक्षाएं सात दिन आगे बढ़ा दी गई हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

उद्धव ठाकरे, अजित पवार के बाद CM शिंदे के बैग की तलाशी, जानिए नेताओं के पास क्या-क्या मिला

क्या महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बदलेंगे राजनीतिक समीकरण, फिर चाचा शरद के साथ आ सकते हैं अजित पवार

न UPPSC झुकने को तैयार है और न ही प्रतियोगी छात्र, कैसे बनेगी बात?

कवि प्रदीप की पंक्तियों का सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख, एक घर का सपना कभी ना छूटे

महाराष्ट्र चुनाव में स्व. इंदिरा गांधी की भी एंट्री, जानिए क्या कहा अमित शाह ने

सभी देखें

नवीनतम

झारखंड में गरजे मुख्यमंत्री योगी, बोले- सरकार माओवादियों के सफाए को प्रतिबद्ध

Indore में 15 साल की लड़की के साथ गैंगरेप, वीडियो भी बनाया, आरोपियों में नाबालिग भी

वायु प्रदूषण : Delhi-NCR में लागू होगा ग्रैप-3, जानिए क्या होंगी पाबंदियां

LIVE: EC की सख्ती जारी, महाराष्ट्र में देश के 8 बड़े नेताओं के सामान की चेकिंग

AAP के महेश खींची बने दिल्ली के अगले महापौर, BJP के किशन लाल को 3 वोटों से हराया

अगला लेख
More