बेंगलुरु में विस्फोट, सात लोगों की मौत

Webdunia
सोमवार, 16 अक्टूबर 2017 (14:40 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक में बेंगलुरु के इजीपुरा में सोमवार को दो मंजिला मकान के ढहने से सात लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।
 
मौके पर पहुंचे कर्नाटक के गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने एलपीजी सिलेंडर विस्फोट के कारण मकान ढहने से इंकार किया। इससे पहले सिलेंडर विस्फोट से मकान ढहने की आशंका व्यक्त की गई थी। उन्होंने कहा घटनास्थल पर धुएं के कोई सबूत नहीं मिले हैं और इसलिए ऐसा अंदेशा है कि लगातार बारिश के कारण यह घटना घटी होगी।
 
विशेषज्ञों की जांच के बाद ही इसके वास्तिवक कारणों का पता चल पाएगा। उन्होंने कहा कि यह बहुत पुराना मकान है और यह आशंका जताई जा रही है कि पिछले दो महीनों के दौरान भारी बारिश होने के कारण मकान को नुकसान पहुंचा होगा। 
 
बेंगलुरु विकास मंत्री केजे जॉर्ज भी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपए की सहायता राशि और घायलों को पचास हजार रुपए देने की घोषणा की। महापौर, पुलिस आयुक्त सुनील कुमार और अन्य शीर्ष अधिकारियों ने भी घटनास्थल का दौरा किया।
 
छह कमरों वाली दो मंजिला इमारत आज सुबह छह बजकर 50 मिनट पर ढह गई। इस इमारत में पांच परिवार रहते थे। दमकल कर्मी और राष्ट्रीय आपदा राहत बल भी मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिनमें से एक की पहचान संजना (तीन) के रूप में हुई। वह लगभग पांच घंटे तक मलबे में दबी रही।
 
मरने वालों में गर्भवती महिला अश्विनी (22), कलावती (25), सरवन (31), रविचंद्रन (46), प्रसाद (18) और पवन कल्याण (19) शामिल हैं। डॉक्टरों ने बताया कि घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है और अन्य छह घायलों का पास के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। 
 
लगभग 100 राहतकर्मी बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। राहत और बचाव कार्यों के दौरान दीवार के ढहने से तीन दमकलकर्मी सुरेश, सुभान और सोमा घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (वार्ता)
 
Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More