Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Lockdown के बीच कोलकाता में अपराध की दर में 50 प्रतिशत तक गिरावट

हमें फॉलो करें Crime
, सोमवार, 30 मार्च 2020 (17:17 IST)
कोलकाता। जानलेवा कोरोना वायरस जहां एक ओर दुनिया को हलकान किए हुए है, वहीं दूसरी ओर इसने अपराधों पर भी एक तरह से नकेल कस दी है, खासकर बंगाल में। कोलकाता में बीते 10 दिनों के दौरान डकैती और महिलाओं से छेड़छाड़ समेत विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में करीब 50 प्रतिशत की गिरावट आई है। 
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच शहर में झपटमारी और जेबकटी के मामले कम हो गए हैं।
 
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा के अनुसार अगर 18 मार्च से 28 मार्च के बीच दर्ज आपराधिक गतिविधियों की तुलना इस साल जनवरी और फरवरी से करें तो निश्चित रूप से कह सकते हैं कि अपराध की दर में 50 फीसदी तक की गिरावट आई है।

उन्होंने कहा कि हमने 18 मार्च से अधितकर सफेदपोश अपराध के मामले दर्ज किए हैं। बीते 11 दिनों में विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज मामले 300 से अधिक नहीं हैं, जनवरी और फरवरी में संबंधित अवधि में 600 मामले दर्ज किए गए थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona virus : वैष्णोदेवी आए 250 से अधिक श्रद्धालु कटरा में फंसे