संदेशखाली के पुलिस शिविर पर बदमाशों के हमले में कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल

टीएमसी के 3 नेता गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 9 अप्रैल 2024 (18:34 IST)
Serious attack on police constable in Sandeshkhali: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली (Sandeshkhali) इलाके में मंगलवार तड़के एक पुलिस शिविर पर अज्ञात बदमाशों द्वारा हमला किए जाने से एक कांस्टेबल (Constable) गंभीर रूप से घायल हो गया। एक अधिकारी ने कोलकाता में यह जानकारी दी। इस सिलसिले में पुलिस ने टीएमसी (TMC) के 3 कथित नेताओं को गिरफ्तार किया है।

ALSO READ: बंगाल : संदेशखाली पीड़ितों की आवाज उठाने वाली BJP उम्मीदवार रेखा पात्रा को PM मोदी ने बताया 'शक्ति स्वरूपा'
 
अधिकारी ने बताया कि घायल पुलिस कांस्टेबल की पहचान संदीप साहा के रूप में हुई है जिसका शहर के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और उसकी हालत बहुत गंभीर है।
 
टीएमसी के 3 नेता गिरफ्तार : पुलिस अधिकारी ने बताया कि साहा के सिर में गंभीर चोटें हैं और उसकी हालत इस समय बहुत गंभीर है। उन्होंने कहा कि इलाके में तृणमूल कांग्रेस के नेता के रूप में जाने जा रहे 3 व्यक्तियों को सितालिया पुलिस शिविर में साहा पर हमले में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में स्वत: संज्ञान लेते हुए एक मामला दर्ज किया है। शिविर में मौजूद 2 अन्य पुलिसकर्मियों को भी पीटा गया लेकिन उनकी चोटें गंभीर नहीं थीं।

ALSO READ: ममता के लिए सिंगूर बना था सत्ता की संजीवनी, संदेशखाली से भाजपा लिखेगी बंगाल का नया सियासी इतिहास?
 
साहा का तीनों के साथ झगड़ा हुआ था : उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि साहा का कुछ हफ्ते पहले इन तीनों के साथ झगड़ा हुआ था। अधिकारी ने कहा कि यह हमले का कारण हो सकता है। हम गिरफ्तार तीनों से बात कर रहे हैं। शिविर में 2 अन्य पुलिसकर्मी भी ड्यूटी पर थे। हम उनसे भी बात कर रहे हैं।
 
पश्चिम बंगाल में राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के निलंबित नेता शाहजहां शेख के आवास पर छापेमारी करने गए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के एक दल पर ग्रामीणों द्वारा हमला किए जाने के बाद से संदेशखाली सुर्खियों में है। हाल ही में तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं पर उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने और जमीन हड़पने के आरोप लगाए गए थे।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

नोटबंदी और जीएसटी किसानों तथा मजदूरों को खत्म करने के हथियार : राहुल गांधी

भीतर से लाल किताब कोरी है, नांदेड़ में PM मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

Bihar : ट्रेन की कपलिंग खोल रहा था रेलकर्मी, इंजन-बोगी के बीच दबने से मौत

बंटेंगे-कटेंगे नारे पर मल्लिकार्जुन खरगे का पलटवार, कहा- कई कांग्रेसी नेताओं ने देश पर अपने प्राण न्योछावर किए

LIVE: बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप की होगी मुलाकात

अगला लेख
More