सीएम ममता बनर्जी पर टिप्पणी, कांग्रेस प्रवक्ता बागची गिरफ्तार

Webdunia
शनिवार, 4 मार्च 2023 (13:50 IST)
कोलकाता। कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रवक्ता कौस्तव बागची को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कथित रूप से टिप्पणियां करने के मामले में शुक्रवार देर रात उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के बरतला पुलिस थाने के एक बड़े दल ने राज्य के उत्तर 24 परगना जिले में बैरकपुर स्थित बागची के आवास पर देर रात साढ़े तीन बजे छापा मारा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
 
मुख्यमंत्री को लेकर कथित टिप्पणियों के लिए बागची के खिलाफ शुक्रवार को बरतला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई थी। अधिकारी ने कहा कि हमने कौस्तव बागची को बैरकपुर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है। हम इस बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकते। हमारे अधिकारी उनसे बात कर रहे हैं।
 
बागची ने सागरदिघी उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी पर ‘व्यक्तिगत हमले’ करने को लेकर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और उनकी कथित रूप से आलोचना की थी।
 
कई धाराओं में मामले : गिरफ्तार किए जाने के बाद बागची को बरतला पुलिस थाने लाया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। अधिकारी ने बताया कि बागची के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिनमें 120-बी (आपराधिक साजिश), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 506 (आपराधिक धमकी) और अन्य धाराएं शामिल हैं।
 
कांग्रेस ने की निंदा : दूसरी ओर, राज्य कांग्रेस के प्रवक्ता सुमन रॉय चौधरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार किसी की भी अभिव्यक्ति की आजादी नहीं छीन सकती। मैं बागची की गिरफ्तारी के लिए कोलकाता पुलिस की कड़ी निंदा करता हूं। सरकार को बागची को तत्काल रिहा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। (एजेंसी/वेबदुनिया) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

One Nation One Election : पूर्व CEC कुरैशी ने बताईं एक देश एक चुनाव की खूबियां और खामियां

महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किसको मिलीं कितनी सीटें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

आतिशी 21 सितंबर को लेंगी CM पद की शपथ, 5 मंत्री भी लेंगे शपथ

अगला लेख
More